कोटा. शहर के एरोड्रम चौराहे के पास स्थित मोटर मार्केट में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया और एक साथ कई दुकानों में हाथ साफ कर दिए हैं. लगभग 5 दुकानों के ताले तोड़कर चोर दुकानों में घुस गए और डेढ़ लाख रुपए कैश सहित डीवीआर और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए हैं.
घटना का पता शुक्रवार सुबह चला, जब दुकानदार दुकानों पर पहुंचे. दुकानों के अंदर से ताले टूटे हुए थे, तो उनके होश फाख्ता हो गए. इसकी सूचना उन्होंने विज्ञान नगर थाना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस उपाधीक्षक कल्पना सोलंकी भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की. मौके से फिंगर प्रिंट और अन्य जरूरी सैंपल भी लिए गए हैं.
यह भी पढे़ं- स्पेशल स्टोरी: आने वाली जनरेशन को सर्कस के बारे में जानकारी रहे इसके लिए विवेक देसाई 16 साल से खींच रहे फोटो
पुलिस उप अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मोटर मार्केट में राजस्थान ट्रेडर्स, राज डीजल्स, रवि मोटर्स, फॉर्च्यूनर रबर्स व सबदरा ऑटोमोबाइल्स पर यह चोरी की वारदात की गई है. जिसमें चोरों ने एक छत पर पहले तो प्रवेश किया. उसके बाद उस छत पर से ही दुकान के ऊपर के हिस्सों में अंदर प्रवेश कर गए और गले से हाथ साफ कर लिया. साथ ही जहां पर उन्हें शक हुआ कि वह सीसीटीवी कैमरा डीवीआर में कैद हो गए हैं, उन सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को भी तोड़ कर ले गए हैं. उन्होंने छत से पहुंचकर ही दुकानों के अंदर प्रवेश किया है.
जिस पर मौके पर पहुंचकर आसपास के कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की जा रही है, लेकिन घटना देर रात की है. जब इस इलाके में सुनसान रहता है और तभी चोरों ने इतनी दुकानों को एक साथ निशाना बनाया है. इस चोरी की घटना में अब तक डेढ़ लाख रुपए के सहित डीपीआर और अन्य सामान चोरी हुआ है. दुकानदारों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अनुसंधान की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- भरतपुर: मनमाफिक वोट नहीं मिलने पर सरपंच के समर्थकों ने निकाली भड़ास
हालांकि दुकानदारों ने पुलिस की कार्रवाई से असंतोष जताया है. उनका कहना है कि पुलिस आती है और लीपापोती कर कर चली जाती है. पहले भी दुकानों में चोरियां हुई है, लेकिन अभी तक चोर पकड़ा ही में नहीं आए हैं. उन्होंने पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान लगाए हैं.