कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 बीते 17 जुलाई को (NEET UG 2022) आयोजित की थी. इसके 1 महीना 10 दिन बाद भी किसी तरह का कोई कम्युनिकेशन नहीं किया था. वहीं एनटीए ने 25 अगस्त को एक नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें बताया गया था कि 30 अगस्त के पहले प्रोविजनल आंसर की और 7 सितंबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी 2022 का परिणाम जारी कर देगी, लेकिन आज पूरे दिन विद्यार्थी रिजल्ट का इंतजार करते रहे और परिणाम नहीं आया.
रात के 8:30 बज गए हैं, लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं आया है. ऐसे में विद्यार्थी जमकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और NEET UG 2022 परीक्षा को लेकर मीम्स बना रहे हैं. यह मीम्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इन विद्यार्थियों के निशाने पर नीट यूजी के आयोजक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, रिश्तेदार, पड़ोसी और स्टूडेंट हैं.
पढ़ें. Neet UG 2022: आज आ सकता है परिणाम
इनमें अधिकांश मीम्स रिश्तेदारों के ऊपर बनाए गए हैं. इसमें रिजल्ट आने के बाद उनके नंबर रिश्तेदार पूछेंगे. दूसरी तरफ से कई मीम्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर भी बनाए गए हैं. इसमेे एजेंसी के परिणाम को समय से जारी नहीं करने और हर साल की तरह कई दिनों तक इंतजार कराने पर हमला बोला गया है.
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आयोजित नीट यूजी 2022 परीक्षा में 18 लाख 72 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. यह परीक्षा देश और विदेश के 497 शहरों के 3570 केंद्रों पर 17 जुलाई को पेन पेपर मोड पर आयोजित हुई थी. इसके बाद परीक्षा में कुछ सेंटर पर गड़बड़ी पाई गई थी. विद्यार्थियों को दूसरे माध्यम के प्रश्न पत्र दे दिए गए थे. ऐसे में भारत के 6 सेंटरों पर 4 सितंबर को फिर से परीक्षा आयोजित हुई है और पहले से घोषित तारीख के अनुसार आज नीट यूजी 2022 का परिणाम आना था. इसके जरिए देश के 612 मेडिकल कॉलेजों की 92 हजार से ज्यादा एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश मिलेगा. इसके अलावा बीडीएस, आयुष और नर्सिंग कोर्सेज में भी इस परीक्षा की मेरिट सूची के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ हुआ है.