कोटा. जिले में चंबल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर गुरुवार को सीएडी स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. संभागीय आयुक्त एलएन सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फेस्टिवल के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रचार प्रसार के लिए कहा गया.
संभागीय आयुक्त ने कहा कि कोटा में चंबल नदी में पाई जाने वाली जैव विविधता आने वाले समय में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इसको स्थानीय नागरिकों के साथ ही पर्यटकों के सामने लाने का समन्वित प्रयास किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में शहर की सभी संस्थाओं को जोड़ा जाकर प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों की भी भागीदारी की जाए.
उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास आयोजन स्थल पर पुष्प और पादप प्रदर्शनी के लिए शहर की संस्थाओं से समन्वय कर आवश्यक स्थान का नक्शा बनाकर आवंटन की कार्यवाही समय पर पूरी करे. उन्होंने पुष्प प्रदर्शनी में जिले की निजी नर्सरियों, शिक्षण संस्थाओं, उद्योग समूहों और राजकीय कार्यालयों को भागीदार करने के निर्देश दिए. उन्होंने आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, टेंट व्यवस्था, होर्डिंग्स और फ्लैस लगवाने के निर्देश दिए.
पढ़ें- करौलीः 5वां विशाल दिव्यांगजन निशुल्क सहायता शिविर के पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन
गवर्नमेंट कॉलेज की बॉटनी की प्राचार्या ने कहा कि इसमें कॉलेजों के स्टूडेंट्स को भी जोड़ना चाहिए. जिससे उनको एक अलग प्लेटफार्म मिल सके. जिससे यह आयोजन अधिक बेहतर हो सके और स्टूडेंट्स का लगाव बायोडायवर्सिटी की ओर बढ़े. जिससे ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स इसको समझ सकें.