ETV Bharat / city

कोटा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, पांच अवैध क्लिनिक सील - rajasthan news

कोटा में कोविड-19 के चलते अवैध क्लिनिकों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में गुरुवार को शहर के एक इलाके में 5 अवैध क्लिनिकों को सील किया गया. साथ ही पांच झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

कोटा की खबर, sealed five illegal clinics
अवैध क्लिनिकों को सील करती हुई मेडिकल टीम
author img

By

Published : May 1, 2020, 12:07 AM IST

Updated : May 25, 2020, 9:32 AM IST

कोटा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में जिला कलेक्टर के आदेश पर लगातार अवैध क्लिनिकों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं इनको चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ऐसे में कई झोलाछाप डॉक्टर अपनी प्रेक्टिस करने से बाज नही आ रहे हैं. गुरुवार को भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रेम नगर थर्ड में पांच झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक को सील किया.

अवैध क्लिनिको में सनोदिया क्लीनिक प्रेम नगर, गोविंद क्लीनिक, डीसीएम और भारत क्लीनिक के खिलाफ वहां के स्थानीय निवासियों ने कंट्रोल रूम में शिकायत की थी. जिसमें बताया था कि इन क्लीनिक्स में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. यहां सोशल डिस्टेंस का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है और क्लीनिक नियम विरुद्ध संचालित कर रखे हैं.

स्थानीय लोगों की इस शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग टीम ने मौके पर फर्द रिपोर्ट बनाकर शटर पर चस्पा कर क्लीनिक को सील किया.

पढ़ें: कोटा से 58 बसों में महाराष्ट्र के 1204 छात्र अपने गृह जिलों को हुए रवाना

टीम में ओषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ संदीप कुमार, निशांत बघेरवाल, रोहिताश्व नागर उमेश मुखीजा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डीसीएम प्रभारी डॉक्टर रीना कौशिक, नायब तहसीलदार तहसीलदार श्रीमती अनिता कुमारी, अमित शर्मा , यश शर्मा, हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह शामिल रहे.

कोटा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में जिला कलेक्टर के आदेश पर लगातार अवैध क्लिनिकों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं इनको चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ऐसे में कई झोलाछाप डॉक्टर अपनी प्रेक्टिस करने से बाज नही आ रहे हैं. गुरुवार को भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रेम नगर थर्ड में पांच झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक को सील किया.

अवैध क्लिनिको में सनोदिया क्लीनिक प्रेम नगर, गोविंद क्लीनिक, डीसीएम और भारत क्लीनिक के खिलाफ वहां के स्थानीय निवासियों ने कंट्रोल रूम में शिकायत की थी. जिसमें बताया था कि इन क्लीनिक्स में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. यहां सोशल डिस्टेंस का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है और क्लीनिक नियम विरुद्ध संचालित कर रखे हैं.

स्थानीय लोगों की इस शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग टीम ने मौके पर फर्द रिपोर्ट बनाकर शटर पर चस्पा कर क्लीनिक को सील किया.

पढ़ें: कोटा से 58 बसों में महाराष्ट्र के 1204 छात्र अपने गृह जिलों को हुए रवाना

टीम में ओषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ संदीप कुमार, निशांत बघेरवाल, रोहिताश्व नागर उमेश मुखीजा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डीसीएम प्रभारी डॉक्टर रीना कौशिक, नायब तहसीलदार तहसीलदार श्रीमती अनिता कुमारी, अमित शर्मा , यश शर्मा, हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह शामिल रहे.

Last Updated : May 25, 2020, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.