कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के मॉपअप राउंड 2 के तहत BDS सीटों पर प्रवेश को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी किया गया. इसमें ऑफलाइन एडमिशन लेटर्स के जरिए बीडीसी सीटों पर दिए गए ऑफलाइन एडमिशन्स को अमान्य घोषित किया गया (MCC declares offline admission on BDS seats invalid) है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन में यह साफ किया गया है कि बीडीएस काउंसलिंग के मॉपअप राउंड-2 में इंट्रा एमसीसी पोर्टल से जारी किए गए एडमिशन लेटर्स के तहत दिए गए प्रवेश ही मान्य होंगे. डेंटल संस्थानों के जारी किए गए ऑफलाइन एडमिशन लेटर्स के तहत दिए गए प्रवेश मान्य नहीं होंगे. ऐसे में विशेष परिस्थिति में किसी डेंटल संस्थान ने बीडीएस सीट पर कोई प्रवेश दिया गया है, तो उसकी सूचना ईमेल के माध्यम से एमसीसी को जरूर देनी होगी. इसके लिए भी एक दिन का समय दिया गया है.
यह सूचना निश्चित समय में नहीं देने वाले संस्थान की संबंधित सीट को खाली माना जाएगा. उस खाली सीट को स्ट्रे-वेकेंसी राउंड में आवंटित करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे. आपको बता दें कि बीडीएस काउंसलिंग के मॉपअप राउंड-2 के अनुसार सफल विद्यार्थियों को आवंटित डेंटल संस्थान पर रिपोर्ट करने के लिए 9 मई तक का समय दिया गया था. वहीं बीडीएस काउंसलिंग का स्ट्रे-वेकेंसी राउंड शुरू हो गया है. जिसका परिणाम 11 मई को जारी कर दिया जाएगा. सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों को आवंटित डेंटल संस्थान को रिपोर्ट व ज्वाइन करने के लिए 12 से 15 मई तक का समय दिया गया है.