कोटा. जिले में अपनी मर्जी से अंतरजातीय विवाह करने वाली युवती ने अपने माता-पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विवाहित ने अपने माता-पिता के खिलाफ एसपी को परिवाद दिया है. युवती ने आरोप लगाया है कि उसकी मां पुलिस में कार्यरत है. ऐसे में वह झूठे मुकदमे में उसके पति को लगातार फंसा कर प्रताड़ित कर रही है.
विवाहिता का कहना है कि उसने अपने मर्जी से अंतरजातीय विवाह अन्य समाज के युवक से किया था, जो उसके परिजनों को स्वीकार नहीं है. उन्होंने बताया कि उसकी मां संजू शर्मा कोटा पुलिस में एसआई है, जो गुमानपुरा थाना में तैनात है. इस कारण उसकी माता और पिता उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही विवाहिता ने बताया कि उसकी मां की वजह से कोटा पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही है और हाल ही में उसके पति को कई झूठे मुकदमे दर्ज कर बंद कर दिया है.
पढ़ें- कोटा: पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
पीड़ित विवाहिता का कहना है कि किशोरपुरा थाना पुलिस ने उसके पति को हवालात में बंद कर रखा है और हवालात से बाहर निकाल कर उसकी मां संजू और पिता प्रणय विजय ने उसके साथ मारपीट की, जबकि वह बालिग है. साथ ही पीड़िता ने बताया कि वह 6 महीने की गर्भवती है. इसके बावजूद उसकी मां उसके साथ भी मारपीट और दुर्व्यवहार करती है.
विवाहिता वैष्णवी का कहना है कि वह बारां जिले के अंता में रहे या फिर कोटा में, पुलिस दोनों जगह उसे तंग कर रही है. ऐसे में विवाहिता ने कोटा एसपी दीपक भार्गव को परिवाद देते हुए सुरक्षा और इंसाफ की मांग की है.