कोटा. कांग्रेस ने कोटा उत्तर और दक्षिण से अपने महापौर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इनमें कोटा उत्तर नगर निगम से मंजू मेहरा को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि बीजेपी ने तय किया है कि उनके सामने किसी भी प्रत्याशी को नहीं उतारा जाएगा. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस आसानी से अपना मेयर बना लेगी, क्योंकि यहां जो जादुई आंकड़ा है वह 36 का ही है और कांग्रेस के अपने खुद के 47 पार्षद जीत कर आए हैं. साथ ही तीन निर्दलियों ने भी कांग्रेस को समर्थन दे दिया है. जिनमें से दो निर्दलीय प्रत्याशी विमल कुमार और इना मीना ने कांग्रेस ज्वाइन भी किया है. ऐसे में बीजेपी के पास महज 14 पार्षद ही हैं, इसलिए BJP मेयर पद पर कैंडिडेट नहीं उतार रही है.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पहले ही दावा कर चुके हैं कि कोटा उत्तर में कांग्रेस 50 से भी ज्यादा वोट मेयर पद पर लेकर आएगी, क्योंकि उनके पास अधिक से अधिक जीते हुए प्रत्याशियों का समर्थन है. कांग्रेस द्वारा महापौर पद पर घोषित प्रत्याशी मंजू मेहरा महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष हैं. साथ ही वे 2 बार पार्षद भी रह चुकी हैं.
यूडीएच मंत्री की करीबी हैं मंजू मेहरा
मंजू मेहरा बीते 4 सालों से महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की करीबी हैं. इसके अलावा यूडीएच मंत्री के परिवारिक सदस्य अमित धारीवाल और एकता धारीवाल से भी उनकी खासी नजदीकियां हैं. मंजू मेहरा को पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता माना जाता है.
यह भी पढ़ें: महापौर प्रत्याशी चयन के लिए पार्षदों ने BJP मुख्यालय भेजे 2-2 नाम के बॉक्स
महापौर पद के लिए SC महिला का पद पहले से ही रिजर्व था. ऐसे में कांग्रेस से 5 SC महिला कैंडिडेट जीत कर आई हैं. जिनमें मंजू मेहरा, हेमलता खींची, रेणु नरवाला, सपना बुर्ट और द्रौपदी शामिल हैं. इसमें मंजू मेहरा और रेणु नरवाला के बीच ही मुकाबला था, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने मंजू मेहरा पर मोहर लगाई है.