ETV Bharat / city

मनीष मर्डर केस : फ्लिपकार्ट से मंगवाया था चाकू और यूट्यूब पर देखी थी ट्रिक; हत्यारा जयेश राणा गिरफ्तार - फ्लिपकार्ट से बटरफ्लाई चाकू

कोटा में बर्थडे पार्टी के दौरान एक दोस्त द्वारा दूसरे दोस्त की चाकू घोंपकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी पार्टी में बिन बुलाए गया था,

jayesh rana kota murder, knife from Flipkart, कोटा मनीष मीणा मर्डर
kota Manish gautam Murder Case accused jayesh rana arrested
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 9:39 PM IST

कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना इलाके के कर्णेश्वर महादेव मंदिर पर बीते रविवार को बढ़ते पार्टी के दौरान युवक मनीष गौतम की हत्या जयेश राणा नाम के युवक ने कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने हत्यारे जयेश राणा को गिरफ्तार कर लिया है.

कोटा के मनीष गौत्तम मर्डर केस में आरोपी जयेश राणा गिरफ्तार

बिन बुलाए गया था बर्थडे पार्टी में
शहर एसपी दीपक भार्गव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या करने वाला युवक जयेश राणा पहले से भी शराब पीकर आशीष मीणा की बर्थडे पार्टी में पहुंचा था. हालांकि उन्हें बुलाया नहीं गया था. वहां पर भी उसने शराब पी थी. इस दौरान वह मनीष गौतम से बार-बार गले लगने की कोशिश कर रहा था. ऐसे में मनीष गौतम उससे शराब पीने का हवाला देकर दूर होने की बात कहने लगा. इसी बात से नाराज होकर जयेश ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया जो उसके हार्ट पर जाकर लगा. कुछ ही देर बाद मनीष ने दम तोड़ दिया.

पढ़ेंः Exclusive : लोकसभा स्पीकर पर कांग्रेस विधायक का तंज, उनकी पत्नी को जेकेलोन अस्पताल में नियुक्त करने के लिए लिखा पत्र

आरोपी के पिता हैं सब इंस्पेक्टर
एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि आरोपी जयेश राणा पुलिस निरीक्षक हरिप्रसाद राणा का पुत्र है. जिसके खिलाफ पहले से कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. लेकिन इस मामले में पुलिस ने जयेश राणा के अलावा दो अन्य आरोपियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. जिनमें सुनील प्रजापति और करण मेहरा शामिल हैं. उनकी इस मर्डर केस में किस तरह से संलिप्तता थी. इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है.

पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
वहीं युवक जयेश राणा अपने साथ हमेशा बटरफ्लाई चाकू रखता था. यह खुलासा पूछताछ में हुआ है. उसने यह चाकू भी फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन मंगाया था. साथ ही इस चाकू को चलाने की ट्रिक भी वह यूट्यूब पर देखता था.

पढ़ेंः प्रतापनगर दोहरा हत्याकांड मामले में Contract किलर के जीजा को पुलिस ने दी Clean Chit

ऑनलाइन हथियार बेच रहा है फ्लिपकार्ट
शहर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि इस तरह से ऑनलाइन हथियार फ्लिपकार्ट के बेचने का मामला सामने आया है ऐसे में किस तरह से फ्लिपकार्ट के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है वह भी हम करेंगे इस संबंध में हमने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना इलाके के कर्णेश्वर महादेव मंदिर पर बीते रविवार को बढ़ते पार्टी के दौरान युवक मनीष गौतम की हत्या जयेश राणा नाम के युवक ने कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने हत्यारे जयेश राणा को गिरफ्तार कर लिया है.

कोटा के मनीष गौत्तम मर्डर केस में आरोपी जयेश राणा गिरफ्तार

बिन बुलाए गया था बर्थडे पार्टी में
शहर एसपी दीपक भार्गव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या करने वाला युवक जयेश राणा पहले से भी शराब पीकर आशीष मीणा की बर्थडे पार्टी में पहुंचा था. हालांकि उन्हें बुलाया नहीं गया था. वहां पर भी उसने शराब पी थी. इस दौरान वह मनीष गौतम से बार-बार गले लगने की कोशिश कर रहा था. ऐसे में मनीष गौतम उससे शराब पीने का हवाला देकर दूर होने की बात कहने लगा. इसी बात से नाराज होकर जयेश ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया जो उसके हार्ट पर जाकर लगा. कुछ ही देर बाद मनीष ने दम तोड़ दिया.

पढ़ेंः Exclusive : लोकसभा स्पीकर पर कांग्रेस विधायक का तंज, उनकी पत्नी को जेकेलोन अस्पताल में नियुक्त करने के लिए लिखा पत्र

आरोपी के पिता हैं सब इंस्पेक्टर
एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि आरोपी जयेश राणा पुलिस निरीक्षक हरिप्रसाद राणा का पुत्र है. जिसके खिलाफ पहले से कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. लेकिन इस मामले में पुलिस ने जयेश राणा के अलावा दो अन्य आरोपियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. जिनमें सुनील प्रजापति और करण मेहरा शामिल हैं. उनकी इस मर्डर केस में किस तरह से संलिप्तता थी. इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है.

पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
वहीं युवक जयेश राणा अपने साथ हमेशा बटरफ्लाई चाकू रखता था. यह खुलासा पूछताछ में हुआ है. उसने यह चाकू भी फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन मंगाया था. साथ ही इस चाकू को चलाने की ट्रिक भी वह यूट्यूब पर देखता था.

पढ़ेंः प्रतापनगर दोहरा हत्याकांड मामले में Contract किलर के जीजा को पुलिस ने दी Clean Chit

ऑनलाइन हथियार बेच रहा है फ्लिपकार्ट
शहर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि इस तरह से ऑनलाइन हथियार फ्लिपकार्ट के बेचने का मामला सामने आया है ऐसे में किस तरह से फ्लिपकार्ट के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है वह भी हम करेंगे इस संबंध में हमने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Intro:हत्या करने वाला युवक जयेश राणा पहले से भी शराब पीकर आशीष मीणा की बर्थडे पार्टी में पहुंचा था. हालांकि उन्हें बुलाया नहीं गया था. वहां पर भी उसने शराब पी थी. इस दौरान वह मनीष गौतम से बार-बार गले लगने की कोशिश कर रहा था. ऐसे में मनीष गौतम उससे शराब पीने का हवाला देकर दूर होने की बात कहने लगा. इसी बात से नाराज होकर जिसने उसके छाती में चाकू मार दिया, जो उसके हार्ट पर जाकर लगा और उससे मनीष गौतम की मौत हो गई.


Body:कोटा.
कोटा शहर के अनंतपुरा थाना इलाके के कर्णेश्वर महादेव मंदिर पर बीते रविवार को बढ़ते पार्टी के दौरान युवक मनीष गौतम की हत्या जयेश राणा नाम के युवक ने कर दी थी. ऐसे में अनंतपुरा थाना पुलिस ने मनीष गौतम की हत्या के मामले में जयेश राणा को गिरफ्तार कर लिया है. शहर एसपी दीपक भार्गव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या करने वाला युवक जयेश राणा पहले से भी शराब पीकर आशीष मीणा की बर्थडे पार्टी में पहुंचा था. हालांकि उन्हें बुलाया नहीं गया था. वहां पर भी उसने शराब पी थी. इस दौरान वह मनीष गौतम से बार-बार गले लगने की कोशिश कर रहा था. ऐसे में मनीष गौतम उससे शराब पीने का हवाला देकर दूर होने की बात कहने लगा. इसी बात से नाराज होकर जिसने उसके छाती में चाकू मार दिया, जो उसके हार्ट पर जाकर लगा और उससे मनीष गौतम की मौत हो गई.
शहर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि आरोपी जयेश राणा पुलिस निरीक्षक हरिप्रसाद राणा का पुत्र है. उसके खिलाफ पहले कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं. जिनमें सुनील प्रजापति और करण मेहरा शामिल हैं. उनकी इस मर्डर केस में किस तरह से संलिप्तता थी. इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है. वहीं युवक जयेश राणा अपने साथ हमेशा बटरफ्लाई चाकू रखता था. यह खुलासा पूछताछ में हुआ है. उसने यह चाकू भी फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन मंगाया था. साथ ही इस चाकू को चलाने की ट्रिक भी वह यूट्यूब पर देखता था.


Conclusion:ऑनलाइन हथियार बेच रहा है फ्लिपकार्ट
शहर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि इस तरह से ऑनलाइन हथियार फ्लिपकार्ट के बेचने का मामला सामने आया है ऐसे में किस तरह से फ्लिपकार्ट के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है वह भी हम करेंगे इस संबंध में हमने जांच पड़ताल शुरू कर दी है



बाइट का क्रम

बाइट-- दीपक भागर्व, एसपी कोटा शहर
बाइट-- दीपक भागर्व, एसपी कोटा शहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.