कोटा. शहर में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन दिलावर ने यूडीएच मंत्री पर हमला बोलते हुए उन्हें अब तक का सबसे भ्रष्ट यूडीएच मंत्री कह दिया. इसके अलावा दिलावर ने यूडीएच मंत्री शाति धारीवाल के कोटा शहर को सांड सिटी कहने के बयान पर पलटवार करते मंत्री धारीवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. दिलावर ने उन्हें ही सांड कह दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि कोटा शहर में विकास के बाद शांति धारीवाल करते हैं, लेकिन स्टेशन से लेकर अनंतपुरा तक ही विकास करवाया जा रहा है.
साथ ही दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 करोड़ रुपए स्मार्ट सिटी और अमृत योजना के तहत भेजे थे. इसके अलावा कोटा शहर में धेले का भी काम नहीं करवाया गया है. बाकी पूरे शहर की स्थिति उलट है, वहां सड़कें खुदी हुई हैं. रथकांकरा, रंगबाड़ी, नयागांव आवंली- रोजड़ी सहित शहर के सराउंडिंग पूरे एरिया में कोई विकास नहीं हो रहा है. रामगंजमंडी विधायक दिलावर ने कहा कि अगर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को लगता है कि उन्होंने शहर में विकास का काम किया है, तो वे उनके साथ सीधी बहस करने को तैयार हैं.
धारीवाल को बताया सबसे भ्रष्ट यूडीएच मंत्री
विधायक दिलावर ने शांति धारीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. दिलावर ने कहा कि ऐसा भ्रष्ट प्रशासन मंत्री आज तक नहीं देखा है. उनका केवल बड़े काम पर ध्यान है. इससे बड़ा भ्रष्ट मंत्री मैंने नहीं देखा. साथ ही विधायक दिलावर ने कहा कि शांति धारीवाल विधानसभा में कहते हैं कि कोटा में एक भी अवैध शराब की दुकान हो तो, मैं इस्तीफा दे दूंगा. जबकि कोटा शहर में 1000 से ज्यादा अवैध शराब की दुकानें संचालित है. इनके सभी कार्यकर्ता शराब के अवैध धंधे में लगे हुए हैं.
ये पढ़ें: गहलोत सरकार को बैंसला की सीधी चेतावनी, कहा- आंदोलन जरूर होगा...1 नवंबर को हमारे ही नियम चलेंगे
दिलावर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल विधानसभा चुनाव के पहले जोर जोर से चिल्ला चिल्ला कर कहते थे कि हम केईडीएल को भगा देंगे. लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब ये एग्रीमेंट की बात करते हैं, इनको पहले एग्रीमेंट की बात याद नहीं थी क्या. वहीं दिलावर ने कहा कि यह भ्रष्टाचार में आकंठ रूप से डूबे हुए हैं. यह मैं नहीं कांग्रेस के विधायक भरत सिंह का कहना है. उन्होंने भी यही कहा था कि हमारे मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों ने भी यह बात कही है.
इसके साथ ही विधायक दिलावर ने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला. दिलावर ने कहा वह कहती हैं कि कुंभ के मेले को बंद करने देना चाहिए. जबकि यह हमारे आस्था का केंद्र है. यह मेले अनादि काल से लगता आ रहा है. विश्व के सारे सनातन धर्म मानने वाले लोग इसे मानते हैं.