ETV Bharat / city

दुष्कर्म और गैंगरेप की घटनाओं से प्रदेश शर्मसारः मदन दिलावर - मदन दिलावर

भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमण्डी विधायक मदन दिलावर ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि जनता की रक्षक ही भक्षक हो जाये तो फिर प्रदेश की जनता किससे गुहार करे. अलवर जिले के खैरली पुलिस थाने में 26 वर्षीय पीड़िता ने परिवाद दिया कि उसका पति उसे तलाक देना चाहता है, जबकि वह उससे तलाक नहीं लेना चाहती. उसके पति को पाबंद किया जाए.

MLA Madan Dilavar,रामगंजमण्डी विधायक मदन दिलावर
रामगंजमण्डी विधायक मदन दिलावर
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 10:34 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमण्डी विधायक मदन दिलावर ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि जनता की रक्षक ही भक्षक हो जाये तो फिर प्रदेश की जनता किससे गुहार करे. अलवर जिले के खैरली पुलिस थाने में 26 वर्षीय पीड़िता ने परिवाद दिया कि उसका पति उसे तलाक देना चाहता है, जबकि वह उससे तलाक नहीं लेना चाहती. उसके पति को पाबंद किया जाये.

कार्रवाई करने के बजाय थाने के उपनिरीक्षक की ओर से थाना परिसर के क्वार्टर में पीड़िता को बुलाकर 3 दिन तक दुष्कर्म किया. इसी प्रकार कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र अन्तर्गत 15 वर्षीय बालिका के साथ 7-8 दरिन्दों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया, यह नाबालिग बालिका 25 फरवरी 2021 से लापता थी. परिजनो ने पुलिस थाना सुकेत में लापता बालिका की रिपोर्ट दर्ज करवानी चाही तो पुलिस वालों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उन्होने परिजनों को खाली हाथ लौटा दिया और वह बदहवाश बालिका 6 मार्च को उन दरिन्दों के चुंगल से निकल कर घर पहुंची तो बालिका ने उसके साथ हुई दरिन्दगी और आपबीती घरवालों को बताई. आनन-फानन में पुलिस ने उन दरिन्दों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. यही नहीं गत 3 मार्च को अरावली विहार थाने के एएसआई की ओर से एक महिला को शादी का झांसा देकर ढाई साल तक देहशोषण कर उसका गर्भपात कराने का मामला भी प्रकाश में आया है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभाः कई मुद्दों पर सहमति तो कई पर बहस, कटारिया बोले- जल विवाद पर संकल्प पारित करे सरकार, मिलकर निकालेंगे समाधान

दिलावर ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व प्रदेश के अलवर और सुकेत की घटना प्रदेश को शर्मसार करने और दिल दहला देने वाली घटना है. राजस्थान में कांग्रेस के शासन में प्रदेश की बच्चियां और महिलाएं असुरक्षित हैं. प्रदेश में निरन्तर तीव्र गति से दुष्कर्म और गैंगरेप के मामलो में बेतहाशा वृद्धि हो रही है और सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. प्रदेश में कानून का राज खत्म है और इसी का परिणाम है कि आज अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.

दिलावर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार मदान्ध हो गई है. असंवेदनशील कांग्रेस सरकार हर स्तर पर विफल है. आज पूरे प्रदेश में अपराधों के आंकड़ों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. प्रदेश के मुखिया और गृहमंत्री अपने कानों में तेल डाल कर सोए हुए हैं. दिलावर ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार की मानसिकता मूल रूप से महिला विरोधी रही है, इसलिए महिलाओं के साथ हो रहे गंभीर अपराधों पर नकेल कसने के गंभीर प्रयास नहीं किये जा रहे हैं. कांग्रेस की कथनी और करनी में अन्तर प्रदेश की जनता जान चुकी है.

यह भी पढ़ेंः बेटी की बहादुरी पर गहलोत का तोहफा, 'वसुंधरा' की सब इंस्पेक्टर पद पर सीधी नियुक्ति

दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए गंभीर प्रयास करे. आम जनता को अपराधियों से सुरक्षा देने को प्राथमिकता दे. बच्चियों और महिलाओं के प्रति यदि इसी तरह अपराध होते रहे तो पूरे विश्व में प्रदेश की छवि कलंकित होगी, जिससे प्रदेश को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए गंभीर प्रयास करे. आम जनता को अपराधियों से सुरक्षा देने को प्राथमिकता दे. बच्चियों और महिलाओं के प्रति यदि इसी तरह अपराध होते रहे तो पूरे विश्व में प्रदेश की छवि कलंकित होगी जिससे प्रदेश को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

रामगंजमंडी (कोटा). भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमण्डी विधायक मदन दिलावर ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि जनता की रक्षक ही भक्षक हो जाये तो फिर प्रदेश की जनता किससे गुहार करे. अलवर जिले के खैरली पुलिस थाने में 26 वर्षीय पीड़िता ने परिवाद दिया कि उसका पति उसे तलाक देना चाहता है, जबकि वह उससे तलाक नहीं लेना चाहती. उसके पति को पाबंद किया जाये.

कार्रवाई करने के बजाय थाने के उपनिरीक्षक की ओर से थाना परिसर के क्वार्टर में पीड़िता को बुलाकर 3 दिन तक दुष्कर्म किया. इसी प्रकार कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र अन्तर्गत 15 वर्षीय बालिका के साथ 7-8 दरिन्दों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया, यह नाबालिग बालिका 25 फरवरी 2021 से लापता थी. परिजनो ने पुलिस थाना सुकेत में लापता बालिका की रिपोर्ट दर्ज करवानी चाही तो पुलिस वालों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उन्होने परिजनों को खाली हाथ लौटा दिया और वह बदहवाश बालिका 6 मार्च को उन दरिन्दों के चुंगल से निकल कर घर पहुंची तो बालिका ने उसके साथ हुई दरिन्दगी और आपबीती घरवालों को बताई. आनन-फानन में पुलिस ने उन दरिन्दों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. यही नहीं गत 3 मार्च को अरावली विहार थाने के एएसआई की ओर से एक महिला को शादी का झांसा देकर ढाई साल तक देहशोषण कर उसका गर्भपात कराने का मामला भी प्रकाश में आया है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभाः कई मुद्दों पर सहमति तो कई पर बहस, कटारिया बोले- जल विवाद पर संकल्प पारित करे सरकार, मिलकर निकालेंगे समाधान

दिलावर ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व प्रदेश के अलवर और सुकेत की घटना प्रदेश को शर्मसार करने और दिल दहला देने वाली घटना है. राजस्थान में कांग्रेस के शासन में प्रदेश की बच्चियां और महिलाएं असुरक्षित हैं. प्रदेश में निरन्तर तीव्र गति से दुष्कर्म और गैंगरेप के मामलो में बेतहाशा वृद्धि हो रही है और सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. प्रदेश में कानून का राज खत्म है और इसी का परिणाम है कि आज अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.

दिलावर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार मदान्ध हो गई है. असंवेदनशील कांग्रेस सरकार हर स्तर पर विफल है. आज पूरे प्रदेश में अपराधों के आंकड़ों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. प्रदेश के मुखिया और गृहमंत्री अपने कानों में तेल डाल कर सोए हुए हैं. दिलावर ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार की मानसिकता मूल रूप से महिला विरोधी रही है, इसलिए महिलाओं के साथ हो रहे गंभीर अपराधों पर नकेल कसने के गंभीर प्रयास नहीं किये जा रहे हैं. कांग्रेस की कथनी और करनी में अन्तर प्रदेश की जनता जान चुकी है.

यह भी पढ़ेंः बेटी की बहादुरी पर गहलोत का तोहफा, 'वसुंधरा' की सब इंस्पेक्टर पद पर सीधी नियुक्ति

दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए गंभीर प्रयास करे. आम जनता को अपराधियों से सुरक्षा देने को प्राथमिकता दे. बच्चियों और महिलाओं के प्रति यदि इसी तरह अपराध होते रहे तो पूरे विश्व में प्रदेश की छवि कलंकित होगी, जिससे प्रदेश को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए गंभीर प्रयास करे. आम जनता को अपराधियों से सुरक्षा देने को प्राथमिकता दे. बच्चियों और महिलाओं के प्रति यदि इसी तरह अपराध होते रहे तो पूरे विश्व में प्रदेश की छवि कलंकित होगी जिससे प्रदेश को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.