कोटा. आकाशवाणी कॉलोनी में मंगलवार शाम अचानक प्लास्टिक के मोटर पार्ट्स के दो मंजिला गोदाम में आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद तीन दमकलों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया. आग की लपटें दूर-दूर तक उठ रही थी. हालांकि, इससे पहले स्थानीय लोगों ने बोरवेल पाइप और पानी की मदद से आग को बुझाना शुरू किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए.
बता दें, मोहित अरोड़ा की शॉपिंग सेंटर इलाके में मोटर पार्ट्स की शॉप है. इसका गोदाम आकाशवाणी कॉलोनी में दाधीच भवन के नजदीक है. गोदाम में से आग की लपटें साढ़े छह बजे के करीब निकल रही थी, जब नजदीक में ही मैकेनिकल वर्कशॉप कुछ संचालक और ऑटो यूनियन के अध्यक्ष अनीश राइन ने यह देखा, इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों के साथ मिलकर उन्होंने एक निर्माणाधीन मकान से बोरिंग का पाइप लेकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन इसमें वह लोग सफल नहीं हो पाए.
स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग को इसके संबंध में सूचना दी, जिसके बाद सब्जी मंडी दमकल केंद्र से पौने सात बजे पहले दमकल पहुंची. इसके बाद दो और दमकल आई, जिनमें से एक सब्जी मंडी और दूसरी श्रीनाथपुरम अग्निशमन केंद्र की थी. फायरमैन सुरेश मंडावत ने बताया, दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: चंबल पावर हाउस में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का माल जलकर राख
आग काफी भयावह थी, साथ ही आसपास के लोगों में भी इसके दहशत फैल गई. बड़ तिराहे से नाग नागिन मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते और आसपास के घरों पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए, जो इस आग को देखने लग गए थे. आसमान में काले धुंए का गुब्बार निकल रहा था, लपटें भी काफी तेज थी. बताया जा रहा है, आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.
यह भी पढ़ें: नहर में नहाते समय 3 चरवाहे डूबे, 2 मौत...एक की तलाश जारी
गोदाम मालिक मोहित अरोड़ा को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. गोदाम में ज्यादातर प्लास्टिक के मोटर पार्ट्स की रखे हुए थे, ऐसे में आग लगातार भीषण होती रही और सब कुछ उसके चलते जलकर राख हो गया. आग बुझाने के लिए पहुंचे फायरमैन सुरेश मंडावत का कहना है, इस गोदाम में फायर फाइटिंग के किसी भी तरह की कोई संसाधन मौजूद नहीं थे.