कोटा. रविवार को पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. योग दिवस के मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने दिल्ली आवास पर योग किया. यहां उनके साथ उनकी पत्नी ने भी योग किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस दौरान सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और अनुलोग-विलोम सहित कई योग क्रियाएं की.
कोटा में 21 जून 2018 को बना था वर्ल्ड रिकॉर्ड...
21 जून 2018 को कोटा में बाबा रामदेव और तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में एक साथ 2 लाख लोगों ने आरसीए मैदान में एक साथ योग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. ये रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल किया गया. इस दौरान यहां कोचिंग स्टूडेंट्स और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. यहां 2 लाख लोगों ने सुबह साढ़े छह से सात बजे तक एक साथ योग कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
21 जून 2015 को पहली बार मनाया गया था अंतरराष्ट्रीय योग दिवस...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव के बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया. साल 2015 में विश्व में पहली बार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था. इसके बाद पूरी दुनिया में योग के प्रति लोगों में जागरूकता और बढ़ी. वर्तमान में पूरे विश्व में लोग योग से जुड़ चुके हैं. गौरतलब है कि योग का भारत में प्राचीन काल से ही चलन रहा है और भारतीय इसे अपने जीवन शैली का अंग भी मानते हैं.
पश्चिमी देशों में स्वामी विवेकानंद ने किया था योग का प्रचार-प्रसार...
योग की प्राचीन शैली भारत से होते हुए विदेशों तक जा पहुंची है. स्वामी विवेकानंद ने 19वीं सदी के अंत और 20वीं सदी की शुरुआत में पश्चिमी देशों में जाकर योग का प्रचार-प्रसार किया था. साल 1980 तक आते-आते पूरे विश्व में योग का प्रचार हो चुका था. इसके बाद योग पूरी दुनिया में शारीरिक व्यायाम की एक प्रणाली के तौर पर लोकप्रिय हो गया.