ETV Bharat / city

कोटा यूआईटी ने ग्रीन बेल्ट ओर सड़क से हटाया अतिक्रमण - कोटा में अतिक्रमण हटाया

कोटा यूआईटी ने मंगलवार को अतिक्रमण दस्ते ने कोटा जंक्शन से माला फाटक तक ग्रीन बेल्ट ओर सड़क के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमण को हटाया साथ ही अतिक्रमियों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी.

kota uit removed encroachment,  kota uit
कोटा यूआईटी ने ग्रीन बेल्ट ओर सड़क से हटाया अतिक्रमण
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 11:04 PM IST

कोटा. कोटा यूआईटी ने मंगलवार को अतिक्रमण दस्ते ने कोटा जंक्शन से माला फाटक तक ग्रीन बेल्ट ओर सड़क के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमण को हटाया साथ ही अतिक्रमियों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी. कोटा शहर के स्टेशन इलाके में माला फाटक से हॉट चौक पर जाने वाले मैन रोड के बीच में ग्रीन बेल्ट के डिवाइडर पार्क में लोगों द्वारा लगभग 25 से 30 झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था. साथ ही मुख्य रोड के दोनों तरफ अतिक्रमियों ने अतिक्रमण कर रोड़ को सकड़ा कर दिया.

पढ़ें: जैसलमेर : झोंपड़ेनुमा दुकान में लगी आग, दो लोग जिंदा जले....एक गंभीर झुलसे को किया जोधपुर रैफर

जिनको नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा मौके से हटाया गया. उक्त अतिक्रमण की न्यास में बार-बार शिकायत प्राप्त हो रही थी. पूर्व में भी यहां से न्यास द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था. किंतु लोगों द्वारा वापस अतिक्रमण कर लेने के कारण पुनः अतिक्रमण हटाया गया. इस कार्रवाई में दो जेसीबी मशीन की सहायता से इसके उपरांत नंदा की बाड़ी खेडली फाटक में पशुपालकों को देवनारायण योजना में फार्म भरने हेतु प्रेरित किया गया तथा लोगों द्वारा भी फार्म भरने हेतु सहमति जाहिर की गई एवं जिन व्यक्तियों द्वारा देवनारायण योजना का फार्म भरने हेतु असमर्थता जाहिर की गई.

उन लोगों को अपने पशु कोटा शहर से बाहर ले जाने हेतु पाबंद किया गया तथा उन्हें बताया गया कि यदि वे अपने पशु नहीं हटाते हैं तो काऊकेचर में भरकर गौशाला में पहुंचा दिए जाएंगे. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस निरीक्षक आशीष भार्गव तहसीलदार रामकल्याण यादवेंद्र कैलाश मीणा कानूनगो शिवप्रकाश टाटू, संतोष नायक तथा पटवारी हरीश गुप्ता हरीश प्रजापति एवं यूआईटी का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा.

बारां नगर परिषद की तरफ से मेडिकल कॉलेज निर्माण के नाम पर कॉलेज तिराहे से मेलखेड़ी रोड तक नियम विरुद्ध हटाए गए अतिक्रमण के मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

कोटा. कोटा यूआईटी ने मंगलवार को अतिक्रमण दस्ते ने कोटा जंक्शन से माला फाटक तक ग्रीन बेल्ट ओर सड़क के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमण को हटाया साथ ही अतिक्रमियों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी. कोटा शहर के स्टेशन इलाके में माला फाटक से हॉट चौक पर जाने वाले मैन रोड के बीच में ग्रीन बेल्ट के डिवाइडर पार्क में लोगों द्वारा लगभग 25 से 30 झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था. साथ ही मुख्य रोड के दोनों तरफ अतिक्रमियों ने अतिक्रमण कर रोड़ को सकड़ा कर दिया.

पढ़ें: जैसलमेर : झोंपड़ेनुमा दुकान में लगी आग, दो लोग जिंदा जले....एक गंभीर झुलसे को किया जोधपुर रैफर

जिनको नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा मौके से हटाया गया. उक्त अतिक्रमण की न्यास में बार-बार शिकायत प्राप्त हो रही थी. पूर्व में भी यहां से न्यास द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था. किंतु लोगों द्वारा वापस अतिक्रमण कर लेने के कारण पुनः अतिक्रमण हटाया गया. इस कार्रवाई में दो जेसीबी मशीन की सहायता से इसके उपरांत नंदा की बाड़ी खेडली फाटक में पशुपालकों को देवनारायण योजना में फार्म भरने हेतु प्रेरित किया गया तथा लोगों द्वारा भी फार्म भरने हेतु सहमति जाहिर की गई एवं जिन व्यक्तियों द्वारा देवनारायण योजना का फार्म भरने हेतु असमर्थता जाहिर की गई.

उन लोगों को अपने पशु कोटा शहर से बाहर ले जाने हेतु पाबंद किया गया तथा उन्हें बताया गया कि यदि वे अपने पशु नहीं हटाते हैं तो काऊकेचर में भरकर गौशाला में पहुंचा दिए जाएंगे. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस निरीक्षक आशीष भार्गव तहसीलदार रामकल्याण यादवेंद्र कैलाश मीणा कानूनगो शिवप्रकाश टाटू, संतोष नायक तथा पटवारी हरीश गुप्ता हरीश प्रजापति एवं यूआईटी का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा.

बारां नगर परिषद की तरफ से मेडिकल कॉलेज निर्माण के नाम पर कॉलेज तिराहे से मेलखेड़ी रोड तक नियम विरुद्ध हटाए गए अतिक्रमण के मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.