कोटा. यूआईटी द्वारा गोबरिया बावड़ी चौराहे पर विकास किया जा रहा है. गोबरिया बावड़ी से घटोतकच्छ सर्कल तक विकास पथ बनानें के लिए यूआईटी ने दोनों छोर पर सड़क से 15 मीटर की दूरी पर हटाने के लिए निशान लगाए गए हैं.
इसके साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा दुकानें और मकानों को खाली करवाने की चेतावनी देने पर लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है. लोगों का आरोप है कि यूआईटी ने पहले कोई नोटिस नहीं दिया. ऐसे में उनकी मांग है कि उन्हें पुनर्वास किया जाए.
लोगों ने बताया कि इसके लिए पहले भी यूआईटी और कलेक्टर से वो गुुुहार लगा चुके हैं. साथ ही यूडीएच मंत्री के कोटा प्रवास के दौरान उनसे मिले भी थे. उन्होंने आश्वासन दिया था कि कोई नुकसान नहीं होगा.
पढ़ें- जोधपुर में 24 घंटे में 15 लोगों की कोरोना से मौत, 375 नए मामले
इसके बावजूद आए दिन अधिकारी और कर्मचारी मकानों और दुकानों को खाली करने की चेतावनी देकर जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि वे यहीं धरने पर बैठे रहेंगे यहां से नहीं हटेंगे.
बता दें कि कोटा शहर में नगर विकास न्यास विकास करवा रहा है. जहां पर एरोड्रम से लेकर के अनंतपुरा तक अंडर पास और फ्लाईओवर का कार्य चल रहा है. वहीं गोबरिया बावड़ी सर्किल पर भी अंडरपास का निर्माण का कार्य चल रहा है.