कोटा. जिले के कोटा जंक्शन और डकनिया तलाव स्टेशन को अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है. पहले यह काम भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम को करना था, लेकिन इसे रेलवे ने बंद कर दिया है. अब इसके बाद यह काम मध्य रेलवे ही करवाएगा.
नई योजना के तहत सरकार ईपीसी मोड ऑफ टेंडरिंग के जरिए रेलवे फंडिंग से स्टेशनों का ऑपरेशन करवाएगा. रेलवे मंत्रालय ने स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत बनाई गई थी. इन स्टेशनों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें 21 स्टेशन हैं. पश्चिम मध्य रेल के कोटा डकनिया तलाव स्टेशन को शामिल किया है. इसके तहत ही कोटा एवं डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन की बिल्डिंगों का एयरपोर्ट जैसा लुक बनाने की योजना की तैयारी है.
नए प्रकार के निर्माण सामग्री का उपयोग कर स्टेशन का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. इसमें स्टेशन की बिल्डिंग को पुनर्विकसित कर विश्व स्तरीय लुक दिया जाएगा. पुनर्विकसित स्टेशन में यूनिक एयर कॉनकोर्स व विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी. स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे स्टेशन यातायात को सुगम बनाया जाएगा. रेलवे ने स्टेशन के साथ आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त रेलवे भूमि का भी उपयोग किया जाएगा.
बता दें कि रेलवे ने कोटा जंक्शन के लिए 22 और डकनिया तलाव के लिए 40 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे. इसमें 28 करोड़ 50 लाख रुपए से डकनिया स्टेशन पर दो लूप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा. साथ ही स्टेशन की दशा सुधारने के लिए भी 11 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके साथ ही कोटा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास के लिए 22 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं. इसके अलावा इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को कोटा स्टेशन को विकसित करने की जिम्मेदारी भी दी गई है.