कोटा. भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने फिर से त्राहिमाम मचा दिया है. हर रोज संक्रमितों के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की अफवाह भी सोशल मीडिया पर हावी है. हाल ही में कोटा तकनीकी विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर का वीडियो वायरल हो रहा है.
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का कोरोना से छुटकारा पाने का एक नुस्खा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. तकनीकी विश्वविद्यालय में तैनात सिविल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर सीडी प्रसाद परमानेंट ब्लैक मार्कर से हाथों की उंगलियों के आठों जॉइंट पर मार्कर से दिन में तीन बार निशान बनाने से कोरोना संक्रमण से बचाव का तरीका बता रहे हैं.
प्रोफेसर सीडी प्रसाद राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर सोसाइटी के मेंबर भी हैं. लेकिन, कोरोना से बचाव का उनका यह अजीबोगरीब तरीका चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल प्रोफेसर सीडी प्रसाद इस मामले में मीडिया से कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी अब लगातार वायरल हो रहा है. जरा आप भी देखिए किस तरह प्रोफेसर साहब कोरोना से बचाव के लिए परमानेंट मार्कर का तरीका बता रहे हैं.
पढ़ें: असम से विधायक प्रत्याशी जयपुर आए लेकिन क्या कोरोना रिपोर्ट लाए?
इधर, मामले को लेकर जिला चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की ओर से बताया गया कोरोनावायरस बचाओ नुस्खा लोगों को भ्रमित करने वाला बताया है. अतिरिक्त जिला चिकित्सा एंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र झालानी ने कहा कि विभाग मामले पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करेगा और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन से भी मामले में रिपोर्ट लेगा. डॉ. झालानी ने लोगों से भारत सरकार, राजस्थान सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना का इलाज लेने की बात कही है.