ETV Bharat / city

कोटा: न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रहेगी पाबंदी, सड़क पर निकले तो होगी सख्त कार्रवाई - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

प्रदेश भर में नए साल के मौके पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक लगी हुई है. इसको देखते हुए कोटा शहर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इस बार पुलिस ने सभी पर सख्ती करते हुए कोई भी सेलिब्रेशन आयोजित करने पर कार्रवाई करने की बात कही है.

New Year Celebration, Curfew in Kota
नहीं मना सकेंगे न्यू ईयर सेलिब्रेशन
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:06 PM IST

कोटा. कोविड-19 को देखते हुए पहले से ही कोटा में नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है. हालांकि 31 दिसंबर की रात को नए साल का स्वागत करने के लिए कई जगह सेलिब्रेशन आयोजित होते हैं. इस बार पुलिस ने सभी पर सख्ती करते हुए कोई भी सेलिब्रेशन आयोजित करने पर कार्रवाई की पहले ही घोषणा कर दी है.

नहीं मना सकेंगे न्यू ईयर सेलिब्रेशन

कोटा शहर पुलिस के उपाधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ ने बताया कि पूरा जाप्ता शहर भर में अलग-अलग जगह तैनात किया जाएगा. किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर नहीं निकलने देंगे. अनावश्यक रूप से कर्फ्यू में घर के बाहर जो व्यक्ति निकल रहा है, उस पर कार्रवाई की जाएगी. केवल इमरजेंसी में आने जाने वाले लोगों को ही इससे राहत दी जाएगी.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर के सभी रेस्टोरेंट और होटल संचालकों को उन्होंने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है. साथ ही सभी के यहां जाकर नोटिस भी चस्पा किए हैं, जिसके जरिए उन्हें सूचना दी गई है कि वह कोई भी सेलिब्रेशन का आयोजन नहीं करें और लोगों की भीड़ अनावश्यक रूप से एकत्रित नहीं होने दें. साथ ही जो लोग अनावश्यक रूप से शहर में घूमते नजर आएंगे, उनके खिलाफ कोविड-19 के बचाव के लिए लगाए गए कर्फ्यू की पाबंदी तोड़ने पर कार्रवाई की जाएगी और उनके चालान भी बनाए जाएंगे.

पढ़ें- सावधान ! नए साल में पार्टी मनाना पड़ सकता है महंगा, नियमों की पालना के लिए प्रशासन सख्त

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर भर में 18 पुलिस थानों के एरिया में 30 से ज्यादा जगह पर नाकेबंदी की जाएगी और अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को रोका जाएगा. कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से अपनी प्राइवेट प्रॉपर्टी में भी भीड़ भाड़ एकत्रित नहीं कर सकेगा. वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी, क्योंकि कोविड-19 के चलते कोई भी व्यक्ति रात को 7 बजे बाद बाहर नहीं निकल सकता है. साथ ही पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि थाना अधिकारियों से लेकर पुलिस उप अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी शहर में निगाह बनाए रखे रहेंगे.

कोटा. कोविड-19 को देखते हुए पहले से ही कोटा में नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है. हालांकि 31 दिसंबर की रात को नए साल का स्वागत करने के लिए कई जगह सेलिब्रेशन आयोजित होते हैं. इस बार पुलिस ने सभी पर सख्ती करते हुए कोई भी सेलिब्रेशन आयोजित करने पर कार्रवाई की पहले ही घोषणा कर दी है.

नहीं मना सकेंगे न्यू ईयर सेलिब्रेशन

कोटा शहर पुलिस के उपाधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ ने बताया कि पूरा जाप्ता शहर भर में अलग-अलग जगह तैनात किया जाएगा. किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर नहीं निकलने देंगे. अनावश्यक रूप से कर्फ्यू में घर के बाहर जो व्यक्ति निकल रहा है, उस पर कार्रवाई की जाएगी. केवल इमरजेंसी में आने जाने वाले लोगों को ही इससे राहत दी जाएगी.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर के सभी रेस्टोरेंट और होटल संचालकों को उन्होंने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है. साथ ही सभी के यहां जाकर नोटिस भी चस्पा किए हैं, जिसके जरिए उन्हें सूचना दी गई है कि वह कोई भी सेलिब्रेशन का आयोजन नहीं करें और लोगों की भीड़ अनावश्यक रूप से एकत्रित नहीं होने दें. साथ ही जो लोग अनावश्यक रूप से शहर में घूमते नजर आएंगे, उनके खिलाफ कोविड-19 के बचाव के लिए लगाए गए कर्फ्यू की पाबंदी तोड़ने पर कार्रवाई की जाएगी और उनके चालान भी बनाए जाएंगे.

पढ़ें- सावधान ! नए साल में पार्टी मनाना पड़ सकता है महंगा, नियमों की पालना के लिए प्रशासन सख्त

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर भर में 18 पुलिस थानों के एरिया में 30 से ज्यादा जगह पर नाकेबंदी की जाएगी और अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को रोका जाएगा. कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से अपनी प्राइवेट प्रॉपर्टी में भी भीड़ भाड़ एकत्रित नहीं कर सकेगा. वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी, क्योंकि कोविड-19 के चलते कोई भी व्यक्ति रात को 7 बजे बाद बाहर नहीं निकल सकता है. साथ ही पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि थाना अधिकारियों से लेकर पुलिस उप अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी शहर में निगाह बनाए रखे रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.