कोटा. शहर पुलिस ने झालावाड़ जिले की झालरापाटन पुलिस पर अपहरण के 2 मुकदमे दर्ज किए हैं. दोनों मुकदमे किशोरपुरा पुलिस ने (FIR against Jhalawar police) न्यायालय के इस्तगासे के बाद दर्ज किया है. इस मामले की जांच एएसआई मेघराज कर रहे हैं. मामला हत्या की साजिश में गिरफ्तार आरोपियों से जुड़ा हुआ है, जिन्हें झालरापाटन पुलिस ने 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से अवैध देसी कट्टा, चाकू और नक्शा बरामद किया था.
पुलिस ने बताया था कि आरोपी दो गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई में दूसरी गैंग के लोगों की हत्या करने जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने ईशु , इमरान और अख्तर अली को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी भाई हैं. उनकी पत्नियों ने न्यायालय में इस्तगासे के बाद किशोरपुरा थाने में झालरापाटन पुलिस के खिलाफ दो मुकदमा दर्ज (Kota police filed FIR against Jhalwar police) कराया है. रिपोर्ट में कहा कि 21 अप्रैल की रात पुलिस उनके पतियों के घर पहुंची और उन्हे एक गाड़ी में बिठा कर ले गई. उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी, जिसमें सामने आया कि उन्हें 25 अप्रैल को पुलिस ने हत्या की साजिश के मामले में गिरफ्तार कर लिया. ऐसे में जब पुलिस उन्हें यहां से लेकर गई है तो वह हत्या की साजिश में कैसे शामिल हो सकते हैं.
पढ़ें. कोटा: ACB का हेड कांस्टेबल बना भूमाफिया, एक और मुकदमा दर्ज
किशोरपुरा थाना पुलिस ने झालरापाटन के सीआई जितेंद्र शेखावत, हेड कांस्टेबल सीताराम, प्रीतम सिंह, कांस्टेबल संतोष, बाबूलाल, प्रवीण कुमार और सोनू सिंह के खिलाफ अपहरण और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि यह मामला कुछ इस तरह का है कि जिसमें कोटा पुलिस ने झालावाड़ में चल रही गैंगवार में एक गैंग के सदस्यों को कोटा से पकड़ा और उन्हें झालावाड़ से गिरफ्तार दिखाया है. इस मामले की जांच कर रहे एएसआई मेघराज का कहना है कि न्यायालय के इस्तगासा के जरिए दर्ज हुई रिपोर्ट पर वे अनुसंधान कर रहे हैं.
यह है मामला. झालावाड़ जिले में कृष्णा बाल्मीकि नाम के व्यक्ति की हत्या हुई थी. इस मामले में दो गैंग, कुरैशी और रवि हरिजन के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. रवि हरिजन के सदस्यों ने कृष्णा बाल्मीकि की हत्या का बदला लेने के लिए 21 अप्रैल को सागर कुरैशी के भाई अजहर कुरैशी पर फायरिंग की थी, जिसमें वह घायल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने सागर कुरैशी की गैंग के सदस्य झालरापाटन की ममता गली निवासी ईशु , इमरान और नीमबारी दरवाजा मोहल्ला के निवासी अख्तर अली को भी 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. यह लोग शेखर उर्फ लारेंस हरिजन की हत्या की योजना बना रहे थे.