रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी की कृष्णा कॉलोनी में पुलिस ने शनिवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है. रामगंजमण्डी थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में नजर आई 15 साल की नाबालिग को निरुद्ध कर (Kota Police detain minor girl) चोरी हुई आभूषण को भी जब्त किया. पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि रामगंजमण्डी की कृष्णा कॉलोनी में दिन के समय हुई चोरी की वारदात का मामला सामने आया था.
फरियादी दर्शन जैन ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी बाजार नम्बर 6 में मेरे मकान पर मेरी मां ऊपर के कमरे में थी, तभी नीचे में कमरे में रखी अलमारी से अज्ञात चोरों ने सोने के 50-60 ग्राम के चेन ,मंगलसूत्र और हार चोरी किए गए हैं. रामगंजमण्डी पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी किया, जिसमे घटना वाले मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो फुटेज में एक लड़की मकान के पास संदिग्ध नजर आई, जिसका पुलिस ने सर्च ऑपरेशन जारी किया और नाबालिग को रावतभाटा से निरुद्ध किया गया.
यह भी पढ़ें- Theft case in Kota : मकान से दिनदहाड़े लाखों के आभूषण चोरी, जांच में जुटी पुलिस
नाबालिग से पूछताछ पर पता चला कि यह कुड़ा-कचरा बीनने वाली बालिका थी और इसने मकान को सुना देख अलमारी से सोने के गहनों पर हाथ साफ कर लिया. नाबालिग ने अपनी चप्पल भी दरवाजे के बाहर ही खोली थी जिससे उसके पैरों के निशान मकान में नजर आए. रामगंजमण्डी पुलिस ने मामले का 15 घण्टे में खुलासा किया है. साथ ही नाबालिग के पास से चोरी हुए सोने के आभूषण जब्त कर लिए.
सोशल मीडिया पर उठी अन्य चोरी घटना का खुलासा करने की मांग : रामगंजमण्डी के मोडक थाना इलाके मंगलम सीमेंट फेक्ट्री मजदूर कॉलोनी के 10 मकानों में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है. रामगंजमण्डी में नाबालिग की चोरी की घटना का खुलासा जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मोडक में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग भी उठने लगी.