ETV Bharat / city

अजमेर जेल में बंद हार्डकोर बदमाशों ने व्यापारी से इस गैंगस्टर के नाम से मांगी फिरौती, जानिये फिर क्या हुआ... - कोटा लेटेस्ट न्यूज

कोटा की गुमानपुरा थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दीपक माथुर को अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हार्डकोर गैंगस्टर शिवराज सिंह हाडा के नाम से फिरौती मांगी थी.

Kota News, कोटा न्यूज, राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
हिस्ट्रीशीटर दीपक माथुर अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 8:47 PM IST

कोटा. शहर की गुमानपुरा थाना पुलिस ने अजमेर जेल से हिस्ट्रीशीटर दीपक माथुर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गैंगस्टर शिवराज सिंह हाडा के नाम से फिरौती मांगी थी. कोटा शहर एसपी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि 19 सितंबर को फर्नीचर मार्केट बंगाली कॉलोनी निवासी मोहम्मद शफी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 सितंबर 2021 को उसके घर पर रवि नाम का व्यक्ति शिवराज सिंह के कहने पर आया, जो मुझसे पैसे की डिमांड कर रहा था.

कई महीनों से मुझे फोन और मैसेज आ रहे थे. शिवराज सिंह के नाम से और मुझसे कानूनी मदद के नाम पर लगातार पैसे की मांग कर रहे थे. साथ ही उसने यह भी कहा था कि मुझे अंदेशा है कि लोग जानलेवा हमला कर मेरी हत्या कर सकते हैं.

पढ़ें. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, पुलिसकर्मी पर भी आरोप

इस प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केशवपुरा निवासी रवि चौबदार को 20 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था. गुमानपुरा थानाधिकारी लखन मीणा का कहना है कि रवि चौबदार ने ही पूछताछ के दौरान बताया था कि उसे दीपक माथुर ने 20 हजार रुपए लाने के लिए बोला था. साथ ही कहा था कि शफी मोहम्मद से उसकी बात हो गई है. ऐसे में पुलिस ने अब हाईकोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर आरोपी दीपक माथुर को अजमेर से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. जयपुर एयरपोर्ट पर 73 लाख का सोना जब्त, यात्री जींस और अंडरगारमेंट में छुपाकर लाया था

28 मामले पहले से दर्ज, वसूली थी 35 लाख की फिरौती

आरोपी दीपक माथुर पर पहले से कोटा शहर और जयपुर के इलाकों में 28 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें हत्या, मारपीट, जानलेवा हमला, एक्साइज एक्ट, अवैध हथियार और फिरौती जैसे मुकदमें हैं. इसके साथ ही आरोपी ने कई संगीन वारदातों को भी अंजाम दिया है. उसके खिलाफ नयापुरा, विज्ञान नगर, दादाबाड़ी, महावीर नगर, जवाहर नगर, गुमानपुरा, भीमगंजमंडी, कुन्हाड़ी और जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया है. जेल के अंदर से भी मोबाइल फोन पर डरा धमका कर चौथ वसूली कर लेता था. ऐसे में वर्ष 2011 में भी उसने जेल के अंदर से ही मोबाइल फोन से डरा धमकाकर 35 लाख की फिरौती वसूली की है. वहीं वर्ष 2016 में भी कुन्हाड़ी थाने में की वारदात में 2018 से आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है.

कोटा. शहर की गुमानपुरा थाना पुलिस ने अजमेर जेल से हिस्ट्रीशीटर दीपक माथुर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गैंगस्टर शिवराज सिंह हाडा के नाम से फिरौती मांगी थी. कोटा शहर एसपी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि 19 सितंबर को फर्नीचर मार्केट बंगाली कॉलोनी निवासी मोहम्मद शफी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 सितंबर 2021 को उसके घर पर रवि नाम का व्यक्ति शिवराज सिंह के कहने पर आया, जो मुझसे पैसे की डिमांड कर रहा था.

कई महीनों से मुझे फोन और मैसेज आ रहे थे. शिवराज सिंह के नाम से और मुझसे कानूनी मदद के नाम पर लगातार पैसे की मांग कर रहे थे. साथ ही उसने यह भी कहा था कि मुझे अंदेशा है कि लोग जानलेवा हमला कर मेरी हत्या कर सकते हैं.

पढ़ें. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, पुलिसकर्मी पर भी आरोप

इस प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केशवपुरा निवासी रवि चौबदार को 20 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था. गुमानपुरा थानाधिकारी लखन मीणा का कहना है कि रवि चौबदार ने ही पूछताछ के दौरान बताया था कि उसे दीपक माथुर ने 20 हजार रुपए लाने के लिए बोला था. साथ ही कहा था कि शफी मोहम्मद से उसकी बात हो गई है. ऐसे में पुलिस ने अब हाईकोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर आरोपी दीपक माथुर को अजमेर से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. जयपुर एयरपोर्ट पर 73 लाख का सोना जब्त, यात्री जींस और अंडरगारमेंट में छुपाकर लाया था

28 मामले पहले से दर्ज, वसूली थी 35 लाख की फिरौती

आरोपी दीपक माथुर पर पहले से कोटा शहर और जयपुर के इलाकों में 28 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें हत्या, मारपीट, जानलेवा हमला, एक्साइज एक्ट, अवैध हथियार और फिरौती जैसे मुकदमें हैं. इसके साथ ही आरोपी ने कई संगीन वारदातों को भी अंजाम दिया है. उसके खिलाफ नयापुरा, विज्ञान नगर, दादाबाड़ी, महावीर नगर, जवाहर नगर, गुमानपुरा, भीमगंजमंडी, कुन्हाड़ी और जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया है. जेल के अंदर से भी मोबाइल फोन पर डरा धमका कर चौथ वसूली कर लेता था. ऐसे में वर्ष 2011 में भी उसने जेल के अंदर से ही मोबाइल फोन से डरा धमकाकर 35 लाख की फिरौती वसूली की है. वहीं वर्ष 2016 में भी कुन्हाड़ी थाने में की वारदात में 2018 से आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.