कोटा. कोविड -19 महामारी के सक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार 24 मई तक रेड अलर्ट जन अनुसाशन पखवाडा लागू किया गया है. जिसमें पुलिस की ओर से शहर में नाकाबंदी की हुई है. इसके साथ ही पुलिस लोगों को लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए गश्त कर रही है.
इसी के चलते कुंहाडी थाना अधिकारी गंगा सहाय शर्मा मय जाप्ता की ओर से इलाके में गश्त के दौरान बैराज के पास चम्बल नदी में बिना वजह घूमते हुए 15 व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट ने पूछा- नियमित भर्ती के नियम नहीं तो प्रतिनियुक्ति पर लगे अधिकारी को क्यों हटाया
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति
बिलाल पुत्र अफजल, आशिफ पुत्र अब्दुल सत्तार, साहिद पुत्र अब्दुल गफ्फूर, तोसिफ पुत्र इकमरुद्दीन, तरुण सोनी पुत्र जगदीश, धीरेन्द्र पुत्र प्रेमचन्द, विजय पुत्र रमेश, प्रभू पुत्र लाल और अन्य को गिरफ्तार कर शोफिया स्कूल मे बनाए गए अस्थाई संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया.