कोटा. जिला में नगर निगम की तरफ से 126वीं राष्ट्रीय दशहरा मेले में दुकान आवंटन को शुरू हुए 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन व्यापारियों को कई तरीके के स्वीकृति के लिए शुरू होने वाली सिंगल विंडो अभी तक शुरू नहीं हुई है. ऐसे में व्यापारियों को लंबी आवंटन प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है.
बता दें कि सिंगल विंडो सिस्टम में फूड लाइसेंस जारी करने वाले का सुरक्षा अधिकारी, बीमा कंपनी, विद्युत कनेक्शन, फायर एनओसी, नल अनुभाग और इंजीनियरिंग विंग के कार्मिक और अधिकारी वहां पर मौजूद रहते थे. ताकि व्यापारियों का कोई भी काम हो तो एक ही जगह पर उसका समाधान हो जाए. वहीं, इस बार सिंगल विंडो अधिकारियों के आदेश करने के बावजूद भी चालू नहीं हुई है.
पढे़ं- भीलवाड़ाः ब्लास्टिंग से मकानों में आ रही दरारों को लेकर हिंदू युवा वाहिनी का प्रदर्शन...सौंपा ज्ञापन
मेला व्यापार संघ का कहना है कि उन्होंने प्रशासन से मांग की थी कि पिछले कुछ सालों से सिंगल विंडो सिस्टम चालू रहता था, इससे व्यापारियों की समस्याओं का समाधान होता है. वहीं, इस मुद्दे पर महापौर महेश विजय का कहना है कि सिंगल विंडो के लिए आदेश हो गए थे इससे व्यापारियों को भी सुविधा होती है. उन्होंने कहा कि निगम के कार्मिकों को भी फायदा होता है. महापौर ने कहा कि इस संबंध में वह अधिकारियों से बातचीत करेंगे.