कोटा. शहर के मकबरा थाना इलाके में सामान्य चाकूबाजी की घटना में ही एक 14 वर्षीय किशोर की मौत का मामला सामने आया है. साथ ही 2 अन्य किशोर भी इस चाकूबाजी में घायल हो गए हैं. बदमाश ने तीनों पर ही हमला कर दिया था और वह मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में तीनों की किशोरों को एमबीएस अस्पताल में कराया गया, जहां पर 14 वर्षीय किशोर को मृत घोषित कर दिया.
किशोर के गर्दन पर चाकू लगा था, जिससे वह काफी लहूलुहान हो गया था. इसके चलते ही उसकी मौत हो गई. मृतक प्रिंस आठवीं कक्षा में पढ़ता था. उसकी मौत के बाद एमबीएस अस्पताल में परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और काफी देर तक मशक्कत होती रही. लोगों के बढ़ते विरोध को देखते हुए शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन भी एमबीएस अस्पताल पहुंचे. साथ ही बड़ी संख्या में चार थानों का जाप्ता मौके पर बुलाया गया और स्थिति को कंट्रोल में किया गया है. मृतक किशोर प्रिंस जोशी के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शनिवार को होगी.
वहीं दूसरी तरफ मृतक प्रिंस के पिता दिनेश जोशी कांग्रेस नेता हैं और सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों में भी वे सक्रिय रहते हैं. वहीं अन्य घायल किशोर पार्षद नसरीन का बेटा रेहान है. वहीं औवेस भी घायल हुआ है.
पुलिस के अनुसार मकबरा थाना इलाके की भूत गली में नाबालिग किशोरों के बीच विवाद हो जाने के बाद यह चाकूबाजी की घटना हुई है. इन किशोरों के बीच गुरुवार को भी इसी तरह से लड़ाई झगड़ा हुआ था. इनमें एक अन्य नाबालिक का झगड़ा रेहान और ओवैस था. शुक्रवार को भी इसी तरह से यह लोग झगड़ रहे थे और बीच में प्रिंस आ गया. जिसकी गर्दन पर चाकू का वार लग गया. इससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- श्रीगंगानगर: नौकरी और सेक्स वर्कर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा
हालांकि पुलिस अभी किसी भी तरह की कोई सूचना देने से बच रही है. पुलिस पहले मामले में तहकीकात करना चाहती है कि अन्य कौन इस घटना में शामिल हैं. उसे मामले में शामिल किया जाएगा. साथ ही यह घटना क्यों हुई, इस मामले में भी अभी तक कोई बात खुलकर सामने नहीं आ रही है. कुछ युवकों का कहना है कि सामान्य लड़ाई झगड़े के चलते ही अचानक से चाकूबाजी की वारदात हो गई है.