ETV Bharat / city

कोटाः कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रशासन फेल, IAS नवीन जैन ने संभाली कमान - Rajasthan news

कोटा में कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रशासन फेल हो गया. जिसके बाद राज्य सरकार ने सीनियर आईएएस अधिकारी नवीन जैन को कोटा की कमान सौंप दी है. जिसके तहत जैन कोटा में रहकर व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे.

कोटा खबर,Kota news
कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रशासन हुआ फेल
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 12:17 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना वायरस के लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने में नाकामयाब साबित हो रहा है. इसके चलते अब राज्य सरकार ने सीनियर आईएएस अधिकारी नवीन जैन को कोटा की कमान सौंप दी है. जिसके तहत नवीन जैन ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की मीटिंग ली. इसके अलावा जिले के दोनों कोरोना एपीसेंटर का भी दौरा किया. इस दौरान जैन ने कहा कि लॉकडाउन और कर्फ्यू की पालना सख्ती से की जाएगी. किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह जरूरी है.

कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रशासन हुआ फेल

5 सूत्री एजेंडे पर होगा काम

नवीन जैन कहा कि कोटा में अनावश्यक आवाजाही के लिए जो पास जारी किए जा रहे हैं. उन्हें निरस्त कर दिया जाए. वहीं 5 सूत्री एजेंडा बनाकर काम करेंगे. जिसमें लॉक डाउन की पालना लोगों से करवाना, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई किस तरह से मिल रही है, मेडिकल सेवाएं कैसी है, क्वॉरेंटाइन की व्यवस्थाएं क्या है. इसके अलावा कोरोना रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं.

पढ़ेंः कोटा: रामपुरा के किराना मार्केट को किया पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिफ्ट


निजी अस्पताल की लापरवाही
जैन ने निजी अस्पताल की लापरवाही मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने गलत जानकारी दी है. एंबुलेंस चालक पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में झालावाड़ रोड निजी अस्पताल को 14 दिन के लिए सील किया जा सकता है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल के 25 मरीजों के सैंपल भी कलेक्ट किए हैं. इनमें अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों के नमूने शामिल है.

यह जारी किए तत्काल निर्देश
1. शहर में जारी सभी वाहनों के पास स्थगित कर दिए गए हैं. नए सिरे से अति आवश्यक होने पर ही पास जारी किए जाएंगे.

2. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी के अलावा सीसीटीवी लगाकर भी निगरानी की जाएगी. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा.

3. घर-घर स्क्रीनिंग के समय परिवार के सभी सदस्यों को बाहर बुलाकर स्क्रीनिंग की जाएगी. स्वास्थ्य कर्मी टीम के साथ मौजूद रहेगा और प्राथमिक जांच भी करेगा.

4. घर घर भोजन की होम डिलीवरी करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों को सुरक्षात्मक दृष्टि से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना की जाएगी. किसी भी स्तर पर लापरवाही चलते व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी.

5. अस्पताल में भर्ती संदिग्ध रोगियों के लिए भोजन भामाशाह की तरफ से पहुंचाया जाएगा.

6. कर्फ्यू क्षेत्र में सूखा राशन का वितरण घर-घर किया जा रहा है. वितरण के समय कोई भी व्यक्ति घर के बाहर नहीं निकले, पुलिस सभी को पाबंद करेगी.

कोटा. जिले में कोरोना वायरस के लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने में नाकामयाब साबित हो रहा है. इसके चलते अब राज्य सरकार ने सीनियर आईएएस अधिकारी नवीन जैन को कोटा की कमान सौंप दी है. जिसके तहत नवीन जैन ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की मीटिंग ली. इसके अलावा जिले के दोनों कोरोना एपीसेंटर का भी दौरा किया. इस दौरान जैन ने कहा कि लॉकडाउन और कर्फ्यू की पालना सख्ती से की जाएगी. किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह जरूरी है.

कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रशासन हुआ फेल

5 सूत्री एजेंडे पर होगा काम

नवीन जैन कहा कि कोटा में अनावश्यक आवाजाही के लिए जो पास जारी किए जा रहे हैं. उन्हें निरस्त कर दिया जाए. वहीं 5 सूत्री एजेंडा बनाकर काम करेंगे. जिसमें लॉक डाउन की पालना लोगों से करवाना, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई किस तरह से मिल रही है, मेडिकल सेवाएं कैसी है, क्वॉरेंटाइन की व्यवस्थाएं क्या है. इसके अलावा कोरोना रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं.

पढ़ेंः कोटा: रामपुरा के किराना मार्केट को किया पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिफ्ट


निजी अस्पताल की लापरवाही
जैन ने निजी अस्पताल की लापरवाही मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने गलत जानकारी दी है. एंबुलेंस चालक पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में झालावाड़ रोड निजी अस्पताल को 14 दिन के लिए सील किया जा सकता है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल के 25 मरीजों के सैंपल भी कलेक्ट किए हैं. इनमें अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों के नमूने शामिल है.

यह जारी किए तत्काल निर्देश
1. शहर में जारी सभी वाहनों के पास स्थगित कर दिए गए हैं. नए सिरे से अति आवश्यक होने पर ही पास जारी किए जाएंगे.

2. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी के अलावा सीसीटीवी लगाकर भी निगरानी की जाएगी. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा.

3. घर-घर स्क्रीनिंग के समय परिवार के सभी सदस्यों को बाहर बुलाकर स्क्रीनिंग की जाएगी. स्वास्थ्य कर्मी टीम के साथ मौजूद रहेगा और प्राथमिक जांच भी करेगा.

4. घर घर भोजन की होम डिलीवरी करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों को सुरक्षात्मक दृष्टि से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना की जाएगी. किसी भी स्तर पर लापरवाही चलते व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी.

5. अस्पताल में भर्ती संदिग्ध रोगियों के लिए भोजन भामाशाह की तरफ से पहुंचाया जाएगा.

6. कर्फ्यू क्षेत्र में सूखा राशन का वितरण घर-घर किया जा रहा है. वितरण के समय कोई भी व्यक्ति घर के बाहर नहीं निकले, पुलिस सभी को पाबंद करेगी.

Last Updated : Apr 17, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.