ETV Bharat / city

Kota ACB Action: बारां में 1 लाख रुपए रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार - ACB arrested Baran Sub Inspector

कोटा एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बारां शहर की हाउसिंग बोर्ड पुलिस (SI arrested for taking bribe in Baran) चौकी के सब इंसपेक्टर को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ये रकम छेड़छाड़ में फंसे एक लड़के को छोड़ने की एवज में उसके परिजन से मांग की थी.

Kota ACB Action in Baran
बारां में सब इंसपेक्टर रिश्वत लेता गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 3:14 PM IST

कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा (Kota ACB Action in Baran) की टीम ने बारां शहर की हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी में कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी एसआई छेड़छाड़ के आरोप में फंसे लड़के के परिजनों को धमका कर लाखों रुपए की मांग कर रहा था. इस मामले में आरोपी 50 हजार रुपए की रिश्वत पहले भी परिवादी से ले चुका है. वहीं जांच में एसीबी की टीम ने आरोपी के निवास से 1 लाख 95 हजार रुपए जब्त किए हैं.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि उन्हें 7 जुलाई को बारां निवासी परिवादी ने शिकायत दी थी. जिसमें बताया था कि 6 जुलाई 2022 को एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके पोते को बारां तेल फैक्ट्री स्थित पुलिस चौकी के नजदीक बुलाया था. वहां पहुंचने पर उसने परिवादी के पोते पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया, जिसपर पुलिस उसे अपने साथ ले गई.

घटना की सूचना मिलते ही परिवादी भी पुलिस चौकी पहुंचा. जहां पर पुलिस उपनिरीक्षक रामदयाल मधुकर (Baran Sub inspector took bribe of one lakh) ने लड़के को छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी. निवेदन करने पर आरोपी एसआई पहले 4 लाख और फिर डेढ़ लाख रुपए रिश्वत पर राजी हुआ. इसके बाद आरोपी ने परिवादी से 50 हजार रुपए भी ले लिए थे.

पढे़ं. ACB action in Jalore : सहकारिता विभाग का इंस्पेक्टर 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कमरें से मिले लाखों रुपए: एएसपी स्वर्णकार ने बताया कि शिकायत के बाद मामले का सत्यापन करवाया गया. जिसमें आरोपी सब इंस्पेक्टर रामदयाल मधुकर ने बकाया 1 लाख रुपए की मांग की थी. इसके बाद शुक्रवार को निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई. जैसे ही हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी में एसआई रामदयाल मधुकर ने रिश्वत की राशि ली, एसीबी ने दबिश देकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के कब्जे से 1 लाख की रिश्वत राशि बरामद की गई है. चौकी स्थित एसआई के निवास की भी तलाशी ली गई, जिसमें 1 लाख 95 हजार मिले हैं. हालांकि ये राशि रिश्वत की है या नहीं, इसका खुलासा नहीं हुआ है. गिरफ्तार आरोपी 57 वर्षीय सब इंस्पेक्टर रामदयाल मधुकर कोटा शहर के प्रेम नगर द्वितीय हनुमान मंदिर के पास जागा बस्ती में रहता है. वर्तमान में आरोपी हाउसिंग बोर्ड चौकी बारां में ही निवास कर रहा है.

कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा (Kota ACB Action in Baran) की टीम ने बारां शहर की हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी में कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी एसआई छेड़छाड़ के आरोप में फंसे लड़के के परिजनों को धमका कर लाखों रुपए की मांग कर रहा था. इस मामले में आरोपी 50 हजार रुपए की रिश्वत पहले भी परिवादी से ले चुका है. वहीं जांच में एसीबी की टीम ने आरोपी के निवास से 1 लाख 95 हजार रुपए जब्त किए हैं.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि उन्हें 7 जुलाई को बारां निवासी परिवादी ने शिकायत दी थी. जिसमें बताया था कि 6 जुलाई 2022 को एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके पोते को बारां तेल फैक्ट्री स्थित पुलिस चौकी के नजदीक बुलाया था. वहां पहुंचने पर उसने परिवादी के पोते पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया, जिसपर पुलिस उसे अपने साथ ले गई.

घटना की सूचना मिलते ही परिवादी भी पुलिस चौकी पहुंचा. जहां पर पुलिस उपनिरीक्षक रामदयाल मधुकर (Baran Sub inspector took bribe of one lakh) ने लड़के को छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी. निवेदन करने पर आरोपी एसआई पहले 4 लाख और फिर डेढ़ लाख रुपए रिश्वत पर राजी हुआ. इसके बाद आरोपी ने परिवादी से 50 हजार रुपए भी ले लिए थे.

पढे़ं. ACB action in Jalore : सहकारिता विभाग का इंस्पेक्टर 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कमरें से मिले लाखों रुपए: एएसपी स्वर्णकार ने बताया कि शिकायत के बाद मामले का सत्यापन करवाया गया. जिसमें आरोपी सब इंस्पेक्टर रामदयाल मधुकर ने बकाया 1 लाख रुपए की मांग की थी. इसके बाद शुक्रवार को निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई. जैसे ही हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी में एसआई रामदयाल मधुकर ने रिश्वत की राशि ली, एसीबी ने दबिश देकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के कब्जे से 1 लाख की रिश्वत राशि बरामद की गई है. चौकी स्थित एसआई के निवास की भी तलाशी ली गई, जिसमें 1 लाख 95 हजार मिले हैं. हालांकि ये राशि रिश्वत की है या नहीं, इसका खुलासा नहीं हुआ है. गिरफ्तार आरोपी 57 वर्षीय सब इंस्पेक्टर रामदयाल मधुकर कोटा शहर के प्रेम नगर द्वितीय हनुमान मंदिर के पास जागा बस्ती में रहता है. वर्तमान में आरोपी हाउसिंग बोर्ड चौकी बारां में ही निवास कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.