कोटा. शहर के प्रेमनगर प्रथम में सोमवार देर रात व्यापारी से लूट और चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चोर ने दुकान के गल्ले से 50 हजार रुपए और व्यापारी के गले से सोने की चेन लेकर फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मंगलवार सुबह प्रशिक्षु आईपीएस डॉ. अमृता दुहन और उद्योग नगर थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह सुबह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं इस वारदात के बाद मंगलवार को शहर की 500 से ज्यादा दुकानें बंद है.
मामले के अनुसार धनंजय तिवारी प्रेम नगर प्रथम में रेडीमेट और साड़ी शोरूम को संचालित करते हैं. रविवार देर रात तीन बजे अज्ञात बदमाश उसकी दुकान पर आए. जिनमें दो के पास चाकू और एक के पास सरिया था. बदमाशों ने आते ही दुकान संचालक धनंजय और उनके भाई संजय पर ताबड़तोड़ वार कर दिए.
पढ़ेंः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तो खुद लंदन में, फिर किस बात का ब्लैक पेपर : रघु शर्मा
ऐसे में धनंजय के सिर, जांघ, पैर और हाथ में चाकू से गंभीर चोट लगी है. वहीं उनके भाई संजय के सरिए से हाथ में चोट लगी है. धनंजय को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उनका उपचार जारी है.
वहीं आईपीएस डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों में दो आईडेंटिफाइड हो गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भी गठित कर दी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि लूट के बारे में पड़ताल की जा रही है. उसके बाद ही कहा जा सकेगा कि व्यापारी के साथ लूट हुई है.
पढ़ेंः नागरिक संशोधन बिल को लेकर बोले गहलोत, कहा- देश का लोकतंत्र खतरे में है
व्यापारियों ने बंद किया मार्केट...
प्रेम नगर प्रथम में व्यापारी धनंजय तिवारी पर जानलेवा हमले और लूट के मामले में मंगलवार को स्थानीय व्यापारियों ने बाजार बंद करवा दिया और सैकड़ों की संख्या में यह व्यापारी विरोध जताते हुए धनंजय की दुकान के बाहर एकत्रित हो गए हैं. जहां पर वह अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. इस एरिया की करीब 500 से ज्यादा दुकानें बंद है. व्यापारियों का कहना है कि आयोजन इस तरह से बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.