ETV Bharat / city

कोटा के किशोर बंदी गृह में हंगामा, परिजनों का ये है आरोप - किशोर बंदियों ने मचाय उत्पात

रावतभाटा रोड नयागांव में एक किशोर द्वारा बन्दीगृह में हंगामा देखने को मिला. कारागार में बंद किशोर कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की.

कोटा की खबर, kota news, बन्दीगृह में हंगामा, ruckus in juvenile court
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 1:20 PM IST

कोटा. रावतभाटा रोड पर नयागांव स्थित किशोर न्यायालय में किशोर बंदियों ने जमकर उत्पात मचाया. कई कैदियों ने छत पर चढ़कर उत्पात मचाया. बंदी गृह में पलंग तोड़ दिए, कूलर तोड़ दिए और कई सामान भी जला दिए. हद तो तब हो गई जब पुलिस जाब्ते के अंदर पहुंचने पर कैदियों ने पत्थरबाजी की.

नयागांव स्थित किशोर न्यायालय में किशोर बंदियों ने जमकर मचाया उत्पात

उसके बाद पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर समझाइश शुरू किए और किशोर बंधुओं को सुरक्षा देने की मांग की. बंदियों के परिजनों ने बताया कि अंदर बंद बच्चों को परेशान किया जाता है और आरोप लगाया कि कर्मचारियों द्वारा उनके साथ मारपीट भी की जाती है.

पढ़ें: बाड़मेर कार रेसिंग हादसे पर सीएम गंभीर, बाड़मेर कलेक्टर और एसपी एपीओ

परिजनों की शिकायत है कि इस बंदी गृह में उनके बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि घर से पैसे मंगाए जाते हैं. कम पैसे कमाने वाले हम कब तक ऐसे पैसे देते रहेंगे और नहीं देने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है. इस पर पुलिस का कहना है कि बाल अपराधी आपस मे गुटबाजी में झगड़ गए. कुछ उत्पाती अपराधियो ने तोड़-फोड़ की और अंदर आग लगा दी. इनसे समझाइश कर शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. परिजनों की माने तो आए दिन किशोर बंदी गृह में इसी प्रकार से हंगामे होते रहते हैं.

कोटा. रावतभाटा रोड पर नयागांव स्थित किशोर न्यायालय में किशोर बंदियों ने जमकर उत्पात मचाया. कई कैदियों ने छत पर चढ़कर उत्पात मचाया. बंदी गृह में पलंग तोड़ दिए, कूलर तोड़ दिए और कई सामान भी जला दिए. हद तो तब हो गई जब पुलिस जाब्ते के अंदर पहुंचने पर कैदियों ने पत्थरबाजी की.

नयागांव स्थित किशोर न्यायालय में किशोर बंदियों ने जमकर मचाया उत्पात

उसके बाद पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर समझाइश शुरू किए और किशोर बंधुओं को सुरक्षा देने की मांग की. बंदियों के परिजनों ने बताया कि अंदर बंद बच्चों को परेशान किया जाता है और आरोप लगाया कि कर्मचारियों द्वारा उनके साथ मारपीट भी की जाती है.

पढ़ें: बाड़मेर कार रेसिंग हादसे पर सीएम गंभीर, बाड़मेर कलेक्टर और एसपी एपीओ

परिजनों की शिकायत है कि इस बंदी गृह में उनके बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि घर से पैसे मंगाए जाते हैं. कम पैसे कमाने वाले हम कब तक ऐसे पैसे देते रहेंगे और नहीं देने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है. इस पर पुलिस का कहना है कि बाल अपराधी आपस मे गुटबाजी में झगड़ गए. कुछ उत्पाती अपराधियो ने तोड़-फोड़ की और अंदर आग लगा दी. इनसे समझाइश कर शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. परिजनों की माने तो आए दिन किशोर बंदी गृह में इसी प्रकार से हंगामे होते रहते हैं.

Intro:रावतभाटा रोड किशोर न्यायालय में किशोर बंधुओं ने जमकर किया हंगामा छत पर चढ़कर की पत्थरबाजी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कि समझाइए
कोटा रावतभाटा रोड नयागांव में किशोर बन्दीगृह पर हंगामा देखने को मिला इस कारागार में बंद किशोर कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया तोड़फोड़ के साथ-साथ आगजनी व छत पर चढ़कर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंचकर किशोर बंदियों से समझाइस की।

Body:कोटा शहर के रावतभाटा रोड पर नयागांव स्थित किशोर न्यायालय में किशोर बंदियों ने जमकर उत्पात मचाया वहीं कई कैदी छत पर चढ़कर उत्पात मचाने लगे बंदी ग्रह में पलंग तोड़ दिए गधों में आग लगा दी कूलर तोड़ दिए वही लगा वाटर कूलर को भी तोड़ दिया जैसे ही पुलिस का जाब्ता अंदर पहुंचा तो उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी पुलिस आला अधिकारियों ने पहुंचकर समझाई शुरू की और किशोर बंधुओं को सुरक्षा देने की मांग की बंदियों के परिजनों ने बताया कि अंदर बंद बच्चों को परेशान किया जाता है और आरोप लगाया कि कर्मचारियों द्वारा उनके साथ मारपीट भी की जाती है इस इस बंदी गृह में हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं और यह भी आरोप लगाया कि घर से पैसे मंगाए जाते हैं छोटे कमाने वाले हम कब तक ऐसे पैसे देते रहेंगे और नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की जाती हैपुलिस का कहना है कि बाल अपराधी आपस मे गुटबाजी में झगड़ गए।कुछ उत्पाती अपराधियो ने तोड़ फोड़ की ओर अंदर आग लगा दी।इनसे समझाइस कर शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।
Conclusion:परिजनों के अनुसार आए दिन किशोर बंदी गृह में इसी प्रकार से हंगामे होते रहते हैं

बाईट-कुर्सिदा, बाल अपराधी परिजन
बाईट-एहसान अली, बाल अपराधी परिजन
बाईट आलोक, डीवाईएसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.