ETV Bharat / city

कोटाः JEE-Main में गणित ने उलझाया, केमिस्ट्री-फिजिक्स ने दी राहत - JEE mains exam in kota

कोटा में बुधवार को दो पारियों में जेईई मेंस के परीक्षा हुए. इस बार का परीक्षा एनटीए अभ्यास एप के प्रश्न पत्रों पर आधारित था. एग्जाम में कोटा के दोनों सेंटर्स पर 88 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित थे.

JEE mains exam, JEE mains exam in kota
JEE मेंस में गणित ने उलझाया तो केमेस्ट्री रही सबसे आसान
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:18 PM IST

कोटा. JEE-MAIN के बीटेक में प्रवेश के लिए बुधवार को एग्जाम हुए. शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर कम्प्यूटर बेस मोड परीक्षाएं दो पारियों में हुई. रानपुर स्थित शिवज्योति इंटरनेशनल स्कूल और झालावाड़ रोड स्थित ओम कोठारी इंस्टीट्यूट में परीक्षा केंद्र थे. एक्सपर्ट्स के अनुसार मैथ का पेपर औसत रहा लेकिन सवालों को हल करने में काफी समय लगा. वहीं, फिजिक्स और केमेस्ट्री का पेपर आसान था.

इस बार का एग्जाम एनटीए अभ्यास एप के प्रश्न पत्रों पर आधारित था

पेपर पैटर्न की बात करें तो प्रत्येक विषय में 20 बहुविकल्पी एसओटी (सिंगल ऑपशन टाइप) प्रश्न थे. 5 प्रश्न न्यूमैरिकल बेस भी थे. एक्सपर्ट के अनुसार कोविड-19 के कारण उत्पन्न आपात स्थितियों के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षार्थियों की मदद हेतु एनटीए अभ्यास एप निर्मित किया था. इस मोबाइल एप पर अभ्यास के लिए प्रतिदिन फुल सिलेबस टेस्ट निशुल्क उपलब्ध थे. देव शर्मा ने बताया कि एनटीए अभ्यास मोबाइल एप पर उपलब्ध प्रश्न पत्रों में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स के जिन टॉपिक्स को महत्वपूर्ण मानकर लगातार प्रश्न दिए गए थे, उन सभी टॉपिक्स पर जेईई मेंस के पेपर में प्रश्न पूछे गए.

पढ़ें: JEE परीक्षार्थियों को पर्यटन निगम ने दी राहत, RTDC के होटलों में रुकने पर मिलेगी छूट

88 फीसदी विद्यार्थी रहे उपस्थित

जेईई मेंस में बीटेक परीक्षा के पहले दिन कोटा में 1634 स्टूडेंट्स में से 1436 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे. 198 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे. शिवज्योति इंटरनेशनल परीक्षा केंद्र में सुबह की पारी में 418 में से 385 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे. वहीं दूसरी पारी में 416 में से 360 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. इसी तरह ओम कोठारी परीक्षा केंद्र पर पहली पारी में 401 में से 329 और दूसरी पारी में 399 में से 362 अभ्यर्थी उपस्थित रहे.

70 फीसदी प्रश्न NCERT पर आधारित

कोटा के एक्सपर्ट ने बताया कि 60 से 70 प्रतिशत प्रश्न एनसीईआरटी पर आधारित आए. केमेस्ट्री के सवाल सबसे आसान रहे. आर्गेनिक केमेस्ट्री के कुछ प्रश्न तुलनात्मक अधिक थे. मैथ का पेपर आसान था, लेकिन सवालों को हल करने में अधिक समय लगा. मैथ में त्रिकोणमिति के सवाल कम रहे. फिजिक्स की बात करें तो ज्यादातर सवाल फार्मूला बेस थे. मैग्नेटिज्म (चुंबकत्व) और एलेक्ट्रोस्टेट से रिलेटेड ज्यादा सवाल आए. पेपर में ऑपटिक्स के सवाल भी पूछे गए.

कोटा. JEE-MAIN के बीटेक में प्रवेश के लिए बुधवार को एग्जाम हुए. शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर कम्प्यूटर बेस मोड परीक्षाएं दो पारियों में हुई. रानपुर स्थित शिवज्योति इंटरनेशनल स्कूल और झालावाड़ रोड स्थित ओम कोठारी इंस्टीट्यूट में परीक्षा केंद्र थे. एक्सपर्ट्स के अनुसार मैथ का पेपर औसत रहा लेकिन सवालों को हल करने में काफी समय लगा. वहीं, फिजिक्स और केमेस्ट्री का पेपर आसान था.

इस बार का एग्जाम एनटीए अभ्यास एप के प्रश्न पत्रों पर आधारित था

पेपर पैटर्न की बात करें तो प्रत्येक विषय में 20 बहुविकल्पी एसओटी (सिंगल ऑपशन टाइप) प्रश्न थे. 5 प्रश्न न्यूमैरिकल बेस भी थे. एक्सपर्ट के अनुसार कोविड-19 के कारण उत्पन्न आपात स्थितियों के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षार्थियों की मदद हेतु एनटीए अभ्यास एप निर्मित किया था. इस मोबाइल एप पर अभ्यास के लिए प्रतिदिन फुल सिलेबस टेस्ट निशुल्क उपलब्ध थे. देव शर्मा ने बताया कि एनटीए अभ्यास मोबाइल एप पर उपलब्ध प्रश्न पत्रों में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स के जिन टॉपिक्स को महत्वपूर्ण मानकर लगातार प्रश्न दिए गए थे, उन सभी टॉपिक्स पर जेईई मेंस के पेपर में प्रश्न पूछे गए.

पढ़ें: JEE परीक्षार्थियों को पर्यटन निगम ने दी राहत, RTDC के होटलों में रुकने पर मिलेगी छूट

88 फीसदी विद्यार्थी रहे उपस्थित

जेईई मेंस में बीटेक परीक्षा के पहले दिन कोटा में 1634 स्टूडेंट्स में से 1436 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे. 198 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे. शिवज्योति इंटरनेशनल परीक्षा केंद्र में सुबह की पारी में 418 में से 385 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे. वहीं दूसरी पारी में 416 में से 360 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. इसी तरह ओम कोठारी परीक्षा केंद्र पर पहली पारी में 401 में से 329 और दूसरी पारी में 399 में से 362 अभ्यर्थी उपस्थित रहे.

70 फीसदी प्रश्न NCERT पर आधारित

कोटा के एक्सपर्ट ने बताया कि 60 से 70 प्रतिशत प्रश्न एनसीईआरटी पर आधारित आए. केमेस्ट्री के सवाल सबसे आसान रहे. आर्गेनिक केमेस्ट्री के कुछ प्रश्न तुलनात्मक अधिक थे. मैथ का पेपर आसान था, लेकिन सवालों को हल करने में अधिक समय लगा. मैथ में त्रिकोणमिति के सवाल कम रहे. फिजिक्स की बात करें तो ज्यादातर सवाल फार्मूला बेस थे. मैग्नेटिज्म (चुंबकत्व) और एलेक्ट्रोस्टेट से रिलेटेड ज्यादा सवाल आए. पेपर में ऑपटिक्स के सवाल भी पूछे गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.