ETV Bharat / city

JEE MAIN 2022: जुलाई सेशन के फॉर्म फिलिंग में स्टूडेंट कर रहे गलती, जून सेशन के विद्यार्थी दोबारा फ्रेश कैंडिडेट बन रहे - Rajasthan hindi news

जेईई मेन 2022 में जुलाई सेशन के फॉर्म फिलिंग को लेकर स्टूडेंट गलती कर रहे हैं. ये नए कैंडिडेट के रूप में आवेदन कर देते हैं. इस कारण जून सेशन के विद्यार्थी दोबारा फ्रेश कैंडिडेट बन जा रहे हैं.

JEE MAIN 2022
JEE MAIN 2022
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 10:00 PM IST

कोटा. जेईई मेन 2022 इस बार दो चरणों में आयोजित की जा रही है. इसके लिए पहले चरण की परीक्षा जून और दूसरे में जुलाई में होगी. जुलाई सेशन के लिए 1 जून से फॉर्म फिलिंग शुरू हुई है, लेकिन जून सेशन में आवेदन कर चुके स्टूडेंट बड़ी (Students making mistake in filling the form for July session) गलती कर रहे हैं. ये नए कैंडिडेट के रूप में आवेदन कर देते हैं. इसके चलते उनका अलग एप्लिकेशन फॉर्म नंबर जारी हो जा रहा है. ऐसे में अभ्यर्थियों को भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ऐसे इसलिए क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जून और जुलाई सेशन के परिणाम को मिलाकर स्टूडेंट के उच्च एनटीए स्कोर के आधार पर ही ऑल इंडिया रैंक जारी करेगी. ऐसे में इन स्टूडेंट्स की 2 रैंक बन जाएगी क्योंकि दोनों स्टूडेंट का डाटा और एप्लीकेशन फॉर्म नम्बर मैच नहीं होगा.

एक्सपर्ट की राय

पढ़ें. JEE MAIN 2022: फिर रीशेड्यूल हुआ एग्जाम, जानिए कब होगी परीक्षा, ADVANCE से लेकर IIT सत्र पर भी होगा असर...

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन जुलाई आवेदन के लिए विद्यार्थी को दो विकल्प दिए गए हैं, जिसमें एक विकल्प उन विद्यार्थियों के लिए है, जिन्हें जुलाई परीक्षा के लिए पहली बार फ्रेश कैंडिडेट के रूप में आवेदन करना है. वहीं दूसरा विकल्प उन विद्यार्थियों के लिए है जो पहले जून में परीक्षा के लिए आवेदन कर जुलाई परीक्षा के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं और उन्हें पूर्व में रजिस्टर्ड विकल्प पर लॉग-इन कर आवेदन करना है.

जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में जून में परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थी भी फ्रेश कैंडिडेट विकल्प पर जाकर आवेदन कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें नया आवेदन क्रमांक दिया जा रहा है. इससे अब एक विद्यार्थी के पास दो आवेदन क्रमांक हो जा रहे हैं. एक विद्यार्थी के दो रजिस्ट्रेशन पर दो रैंक हो जाएगी और उसकी काउंटिंग भी जेईई-मेन में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में जुड़ जाने से बढ़ जाएगी.

पढ़ें. जेईई मेन और बिट्स एंट्रेंस के दोनों सेशन की डेट टकराई, संशय में लाखों विद्यार्थी

अभ्यर्थी को ऑलरेडी रजिस्टर्ड कैंडिडेट पर करना है लॉगइन
सरकार ने पहले केवल जून के लिए ही आवेदन खोला था, जबकि बीते सालों में एक साथ ही सभी सेशन के लिए आवेदन विद्यार्थी कर सकते थे. इस साल जुलाई सेशन के लिए अप्लाई करने का ऑप्शन नहीं दिया था, इस कारण ही बच्चे गलती कर रहे हैं. आहूजा ने बताया कि गुलशन में आवेदन कर चुके बच्चों को ऑलरेडी रजिस्टर्ड कैंडिडेट पर जाकर लॉगिन करना है. यहां पर उन्हें पहले के एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए ही लॉगइन करना है. केवल एक्जाम सिटी, माध्यम, बीटेक व बीआर्क किसके लिए परीक्षा देनी है, यह चुनना है.

गलती कर चुके बच्चों के सामने बड़ी समस्या
कई बच्चे जेईईमेन जून सेशन में जिन्होंने अप्लाई किया था. उन्होंने जुलाई के लिए भी फ्रेश कैंडिडेट के तौर पर अप्लाई कर दिया है. यह बच्चे लगातार अपने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से ईमेल और फोन के जरिए संपर्क कर अपनी समस्या बता रहे हैं. हालांकि अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कुछ क्लियर नहीं किया है कि इन बच्चों की समस्या का समाधान किस तरह से किया जाएगा? लेकिन ऐसे सैकड़ों बच्चे हैं जो इस तरह की गलतियां कर चुके हैं.

कोटा. जेईई मेन 2022 इस बार दो चरणों में आयोजित की जा रही है. इसके लिए पहले चरण की परीक्षा जून और दूसरे में जुलाई में होगी. जुलाई सेशन के लिए 1 जून से फॉर्म फिलिंग शुरू हुई है, लेकिन जून सेशन में आवेदन कर चुके स्टूडेंट बड़ी (Students making mistake in filling the form for July session) गलती कर रहे हैं. ये नए कैंडिडेट के रूप में आवेदन कर देते हैं. इसके चलते उनका अलग एप्लिकेशन फॉर्म नंबर जारी हो जा रहा है. ऐसे में अभ्यर्थियों को भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ऐसे इसलिए क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जून और जुलाई सेशन के परिणाम को मिलाकर स्टूडेंट के उच्च एनटीए स्कोर के आधार पर ही ऑल इंडिया रैंक जारी करेगी. ऐसे में इन स्टूडेंट्स की 2 रैंक बन जाएगी क्योंकि दोनों स्टूडेंट का डाटा और एप्लीकेशन फॉर्म नम्बर मैच नहीं होगा.

एक्सपर्ट की राय

पढ़ें. JEE MAIN 2022: फिर रीशेड्यूल हुआ एग्जाम, जानिए कब होगी परीक्षा, ADVANCE से लेकर IIT सत्र पर भी होगा असर...

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन जुलाई आवेदन के लिए विद्यार्थी को दो विकल्प दिए गए हैं, जिसमें एक विकल्प उन विद्यार्थियों के लिए है, जिन्हें जुलाई परीक्षा के लिए पहली बार फ्रेश कैंडिडेट के रूप में आवेदन करना है. वहीं दूसरा विकल्प उन विद्यार्थियों के लिए है जो पहले जून में परीक्षा के लिए आवेदन कर जुलाई परीक्षा के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं और उन्हें पूर्व में रजिस्टर्ड विकल्प पर लॉग-इन कर आवेदन करना है.

जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में जून में परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थी भी फ्रेश कैंडिडेट विकल्प पर जाकर आवेदन कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें नया आवेदन क्रमांक दिया जा रहा है. इससे अब एक विद्यार्थी के पास दो आवेदन क्रमांक हो जा रहे हैं. एक विद्यार्थी के दो रजिस्ट्रेशन पर दो रैंक हो जाएगी और उसकी काउंटिंग भी जेईई-मेन में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में जुड़ जाने से बढ़ जाएगी.

पढ़ें. जेईई मेन और बिट्स एंट्रेंस के दोनों सेशन की डेट टकराई, संशय में लाखों विद्यार्थी

अभ्यर्थी को ऑलरेडी रजिस्टर्ड कैंडिडेट पर करना है लॉगइन
सरकार ने पहले केवल जून के लिए ही आवेदन खोला था, जबकि बीते सालों में एक साथ ही सभी सेशन के लिए आवेदन विद्यार्थी कर सकते थे. इस साल जुलाई सेशन के लिए अप्लाई करने का ऑप्शन नहीं दिया था, इस कारण ही बच्चे गलती कर रहे हैं. आहूजा ने बताया कि गुलशन में आवेदन कर चुके बच्चों को ऑलरेडी रजिस्टर्ड कैंडिडेट पर जाकर लॉगिन करना है. यहां पर उन्हें पहले के एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए ही लॉगइन करना है. केवल एक्जाम सिटी, माध्यम, बीटेक व बीआर्क किसके लिए परीक्षा देनी है, यह चुनना है.

गलती कर चुके बच्चों के सामने बड़ी समस्या
कई बच्चे जेईईमेन जून सेशन में जिन्होंने अप्लाई किया था. उन्होंने जुलाई के लिए भी फ्रेश कैंडिडेट के तौर पर अप्लाई कर दिया है. यह बच्चे लगातार अपने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से ईमेल और फोन के जरिए संपर्क कर अपनी समस्या बता रहे हैं. हालांकि अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कुछ क्लियर नहीं किया है कि इन बच्चों की समस्या का समाधान किस तरह से किया जाएगा? लेकिन ऐसे सैकड़ों बच्चे हैं जो इस तरह की गलतियां कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.