कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2022 (JEE MAIN 2022) जून सेशन के स्कोरकार्ड जारी (JEE MAIN 2022 Scorecard Analysis) कर दिए हैं. इसके साथ ही एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विद्यार्थीयों की भागीदारी और परफॉर्मेंस से संबंधित एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था. जिनके आंकड़ों के विश्लेषण में सामने आया है कि, फीमेल कैंडीडेट्स को इंजीनियरिंग फील्ड रास नहीं आ रहा है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन जून सेशन में 221719 छात्राएं शामिल हुई थीं. लेकिन केवल असम की गुवाहाटी निवासी स्नेहा पारीक ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है. छात्राओं की मेरिट सूची में भी 10 छात्राओं में केवल एक स्नेहा पारीक ही 100 परसेंटाइल वाली हैं. जबकि अन्य 9 के परसेंटाइल 100 से कम हैं. वहीं, मेल कैंडीडेट्स की मेरिट सूची में 13 छात्रों के 100 परसेंटाइल आए हैं.
पढ़ें. JEE MAIN 2022 : जून सेशन में 100 परसेंटाइल लाकर राजस्थान टॉपर बने हनुमानगढ़ के नव्य हिसारिया
100 परसेंटाइल लाने वाले राज्यों में तेलंगाना अव्वल : जेईई मेन जून सेशन में 100 परसेंटाइल लाने वालों में 4 छात्रों के साथ तेलंगाना अव्वल रहा है. इसके बाद दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश के तीन छात्र शामिल हैं. इसके अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, असम, पंजाब और झारखंड के 1-1 छात्र ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है. देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन जून सेशन में फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्न पत्र आसान होने के बावजूद भी विद्यार्थी अच्छा स्कोर नहीं कर पाए. यही कारण है कि केवल 14 विद्यार्थियों को 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ.
फीमेल मेरिट सूची में आंध्रप्रदेश अव्वल, राजस्थान दूसरे स्थान पर : देव शर्मा ने बताया कि मेल कैंडिडेट की टॉप लिस्ट में 13 स्टूडेंट के 100 परसेंटाइल हैं. छात्राओं की टॉप लिस्ट में केवल एक छात्रा, असम की स्नेहा पारीक ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. जबकि अन्य के 100 परसेंटाइल से कम अंक हैं. फीमेल टॉपर लिस्ट में शामिल 10 छात्राओं में से 5 आंध्र प्रदेश की हैं. इसके बाद राजस्थान से दो छात्राओं को टॉपर लिस्ट में जगह मिली है. जबकि असम, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से 1-1 छात्रा ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है. राजस्थान राज्य की विशाखा अग्रवाल ने 99.9937942 और सान्वी चौधरी ने 99.9844617 परसेंटाइल प्राप्त किया है.