कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 एग्जाम की फाइनल आंसर (JEE MAIN 2022 final Answer key) की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दी है. इसमें बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) और टेक्नोलॉजी (Btech) की 12 शिफ्टों में हुई परीक्षा में 4 प्रश्नों का नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बोनस अंक दिए हैं. जारी की गई फाइनल आंसर की के आधार पर स्टूडेंट अपने जून सेशन का स्कोर कार्ड तैयार कर सकते हैं.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जिन प्रश्नों में बोनस अंक घोषित किया है. इनमें 24 और 26 जून की मॉर्निंग शिफ्ट के दो प्रश्न शामिल हैं. इसके अलावा 29 जून की इवनिंग शिफ्ट के 2 प्रश्न भी शामिल हैं. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कुछ ही घंटों या एक-दो दिन में स्टूडेंट्स के स्कोर कार्ड भी जारी कर देगी.
पढ़ें. JEE MAIN 2022: जून सेशन के 16 प्रश्नों पर आपत्ति, 7 प्रश्नों पर बोनस अंक की मांग
जेईईमेन जून सेशन में करीब 9,30,000 स्टूडेंट में रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें 14 शिफ्ट में यह परीक्षा आयोजित की गई थी. इनमें 2 शिफ्ट में बी आर्किटेक्चर और बी प्लानिंग की परीक्षा हुई थी. जबकि 12 शिफ्ट में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की हुई थी. जेईई मेन परीक्षा का आयोजन देश के 501 और विदेश के 22 शहरों में हुआ है जिनमें करीब आठ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.
प्रश्न ड्रॉप करने से कम हो गए पूर्णांक
देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई फाइनल उत्तर तालिकाओं में बोनस प्रश्नों के समक्ष ड्रॉप लिखा गया है. प्रश्नों को ड्रॉप किए जाने के कारण 24 और 26 जून की शिफ्ट-1 के पूर्णांक 300 से घटकर 296 अंक रह गए हैं. जबकि 29 जून की शिफ्ट-2 में दो सवालों को ड्रॉप किया है. इस कारण पूर्णांक घटकर 292 रह गए हैं. बची 9 शिफ्टों में कोई प्रश्न ड्रॉप नहीं किया गया है. इस स्थिति में इन सभी प्रश्नों में पूर्णांक 300 होंगे.
16 प्रश्नों पर थी आपत्ति, 7 पर मांगे थे बोनस अंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 2 जुलाई को स्टूडेंट्स की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट, क्वेश्चन पेपर और प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. इनमें कोटा के एक्सपर्ट ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के 16 प्रश्नों पर आपत्ति जताई थी. इन पर स्टूडेंट्स ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को शुल्क देकर ऑब्जेक्शन भी किए थे. इनमें सर्वाधिक केमिस्ट्री के 9 प्रश्न हैं. इसके अलावा फिजिक्स के 4 और मैथमेटिक्स के 3 प्रश्न शामिल हैं. इनमें से ही 7 प्रश्न पर बोनस अंक की मांग परीक्षार्थियों ने उठाई थी जिनमें मैथमेटिक्स के तीन, फिजिक्स और केमिस्ट्री के दो- दो प्रश्न शामिल थे.