कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन (JEE Main) के तीसरे सेशन की प्रवेश परीक्षा इसी महीने 334 परीक्षा केंद्रों पर 8 पारियों में आयोजित करेगी. जेईई मेन (JEE Main) के चारों सेशन में करीब 10 लाख से अधिक परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे. चौथे सेशन की आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई तक जारी है.
ऐसे में विद्यार्थियों के पास कुछ समय है कि वे एनआईटी में प्रवेश के लिए अच्छे मार्क्स लाने की प्लानिंग कर सकते हैं. हालांकि, जेईई मेन (JEE Main) के प्रत्येक सेशन में डिफिकल्टी लेवल थोड़ा अलग रहता है. कोटा कोचिंग के कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए एक मार्क्स रेंज तैयार किया है, जिसमें बताया है कि उन्हें कितने अंकों पर कौन सी एनआईटी मिल सकती है.
बता दें, 240 से 280 के बीच मार्क्स लाने पर NIT तिरछी, वारंगल और सूरतकल में कंप्यूटर साइंस मिल सकता है. 220 से 240 के बीच अंक लाने पर तिरछी, वारंगल और सूरतकल एनआईटी की कंप्यूटर के अलावा अन्य कोर ब्रांच और इलाहाबाद, जयपुर, कालीकट, राउरकेला और ट्रिपल आईटी इलाहाबाद में कंप्यूटर साइंस ब्रांच मिल सकती है.
पढ़ें- Special: मेडिकल-इंजीनियरिंग के साथ ही विदेशी विश्वविद्यालयों में भी एंट्री दिला रहा कोटा
इसी तरह 180 से 220 के बीच अंक लाने पर ऊपर दी 7 NIT की अन्य ब्रांचों के साथ-साथ भोपाल, कुरूक्षेत्र, सूरत, नागपुर, दिल्ली की कोर ब्रांच और ट्रिपल आईटी जबलपुर और ग्वालियर की कोर ब्रांच मिल सकती है.
150 से 180 के बीच अंक लाने पर भोपाल, कुरूक्षेत्र, सूरत, नागपुर, दिल्ली की अन्य ब्रांचों के साथ NIT जालंधर, हमीरपुर, दुर्गापुर, जमशेदपुर, शिबपुर, पटना, रायपुर, गोवा, सिल्चर की कोर ब्रांच और ट्रिपल आईटी वडोदरा, गुवाहाटी में भी एडमिशन ले सकते हैं.
130 से 150 अंक पर NIT की कोर ब्रांच के अलावा आंध्र प्रदेश, श्रीनगर, उत्तराखंड, पुड्डुचेरी, नॉर्थ ईस्ट के NIT मणिपुर, सिक्किम, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड की कोर ब्रांच के साथ-साथ नए ट्रिपल आईटी. वहीं, 100 से 130 अंक पर जीएफटीआई में प्रवेश मिलने की संभावना है.
स्टूडेंट्स की पसंद कंप्यूटर साइंस होती है. इसके अलावा इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, केमिकल, पेट्रोलियम, एयरोस्पेस, एयरोनॉटिकल, ऑटोमोबाइल, बायो टेक्नोलॉजी सहित अन्य ब्रांचेज में एडमिशन मिल सकता है.