ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: स्टूडेंट्स एग्जाम के पहले हो जाते हैं सोशल मीडिया से दूर, लेकिन सिद्धांत ने इसका सदउपयोग कर बने जेईई मेन 2021 के फर्स्ट रैंकर - जेईई मेन 2021 रिजल्ट

आज का वक्त सोशल मीडिया का है, लेकिन ये हमारे उपर निर्भर करता है कि हम उसका उपयोग कैसे करते हैं. सोशल मीडिया का सदउपयोग करते हुए जेईई मेन 2021 के फर्स्ट रैंकर सिद्धांत मुखर्जी ने इस परीक्षा के एक ही अटेंप्ट में पार कर लिया. सिद्धांत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी जर्नी के बारे में बताया.

JEE Main 2021, जेईई मेन 2021
जेईई मेन 2021 के फर्स्ट रैंकर सिद्धांत
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 10:59 PM IST

कोटा. एग्जाम के समय स्टूडेंट को माता-पिता सोशल मीडिया से दूर से रहने की हिदायत देते हैं, लेकिन अब ऑनलाइन स्टडी का जमाना है. ऐसे में स्टूडेंट्स सेलफोन या लैपटॉप के जरिए ही अपनी पढ़ाई करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया से दूर नहीं रह सकते हैं, लेकिन जेईई मेन 2021 के फर्स्ट रैंकर सिद्धांत मुखर्जी ने सोशल मीडिया का सदुपयोग अपनी पढ़ाई के लिए किया. ताकि वह अपने फैकल्टी और दोस्तों के पियर ग्रुप से जिज्ञासाओं को मिटाते रहें और जो भी डाउट हो वो सॉल्व कर लें.

सिद्धांत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी जर्नी के बारे में बताया.

पढ़ेंः JEE Main 2021 : होनहारों से जानें सफलता के मंत्र, जिससे बन गए आंखों के तारे

सिद्धांत ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि मैंने सोशल मीडिया काफी लिमिटेड यूज मैंने किया है. सिद्धांत का कहना है कि उनकी मैथमेटिक्स थोड़ी कमजोर थी, लेकिन टीचर और दोस्तों की गाइडेंस से उसमें काफी सुधार हुआ है.

सिद्धांत मुखर्जी ने इस परीक्षा के एक ही अटेंप्ट में पार कर लिया

उनका कहना है कि स्टूडेंट को प्रेशर में नहीं आना चाहिए. मेरी फिजिक्स काफी अच्छी थी, तो मैं अपने नंबरों को बैलेंस कर लेता था. साथ ही केमिस्ट्री में टीचर के अनुसार ही में चलता था.

केवल 3 महीने ही की थी जेईई मेन की तैयारी

सिद्धांत मुखर्जी ने पहले ही अटेंप्ट में जेईई मेन में क्वालीफाई किया है. उन्होंने जेईई मेन के लिए एक ही अटेंप्ट दिया है. उसके बाद सीबीएसई और एडवांस दोनों पर फोकस था, लेकिन सीबीएसई कैंसिल होने के बाद उनका सिंगल गोल एडवांस ही है. एडवांस में थोड़ी अलग तरह की तैयारी की जाती है, जेईई मेन से थोड़ा लेवल ज्यादा हाई होता है. जितना स्कोर यहां कर सकते है, उतना वहां करना कठिन होता है.

JEE Main 2021, जेईई मेन 2021
जेईई मेन 2021 के फर्स्ट रैंकर सिद्धांत मुखर्जी

सिद्धांत ने कहा कि मैं 2019 से कोटा आया था तब से ही मेरा लक्ष्य जेईई एडवांस है. पिछले साल नवंबर के बाद ही मैंने जेईई मेन की तैयारी शुरू की थी, जो इस साल जनवरी तक की थी, बस 3 महीने का टाइम जेईई मेन को दिया है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मार्कअप लैंग्वेज में रिचर्स का मन

सिद्धांत मुखर्जी मानते हैं कि जेईई एडवांस को क्रैक करना काफी कठिन है. उनका कहना है कि आईआईटी मुंबई से सीएस ब्रांच लेने के लिए उन्हें टॉप-60 में आना होगा. यही उनका अग्रिम लक्ष्य है.

JEE Main 2021, जेईई मेन 2021
अपने दोस्तों के साथ सिद्धांत

आईआईटी से बीटेक करने के बाद उनका कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मार्केट लैंग्वेज में वह काम करना चाहते हैं. क्योंकि आने वाला 20 से 30 साल इसी का है. सिद्धांत का जेईई एडवांस का पेपर 3 अक्टूबर को है और इसके एक दो दिन बाद ही वह यूके चले जाएंगे जहां पर कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई वह करेंगे.

कोटा में नहीं हुई किसी तरह की समस्या

सिद्धांत के साथ उनकी नानी श्रीपर्णा ही कोटा में रहती थी. उनका कहना है कि फर्स्ट स्टैंडर्ड से सिद्धांत के साथ उसकी पढ़ाई का ध्यान रखती हैं. कोटा में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. वर्क फ्रॉम होम होने के चलते सिद्धांत की मां नबनीता और पिता संदीप भी कई बार कोटा आए हैं.

JEE Main 2021, जेईई मेन 2021
अपनी नानी के साथ सिद्धांत

पहली स्टेज जेईई मेन पार की, दूसरी एडवांस बाकी

निजी कोचिंग के निदेशक नवीन माहेश्वरी का कहना है कि कोटा का रिजल्ट हमेशा अच्छा ही आता है. इस बार चार अलग-अलग सेशन में परीक्षा का आयोजित की गई थी. कई बच्चे टॉपर रहे हैं, उन्होंने कहा कि अभी जब रैंकिंग जारी होगी, तो उस रैंकिंग में हजारों बच्चे कोटा के शामिल है. कोरोना का काफी कठिन काल था.

पढ़ेंः JEE MAIN 2021: जयपुर के आल इंडिया टॉपर मृदुल अग्रवाल ने बताया पढ़ाई के दौरान तनाव से दूर रहने का तरीका

इन बच्चों के लिए फिर भी उन्होंने अच्छी परफॉर्मेंस की है. और मेंटेन भी रखा है. कोटा के झंडे को ऊंचा रखा है. हमारी फैकल्टी ने भी काफी मेहनत इनके साथ की है. जहां पर मौका मिला है, वहां पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में पढ़ाई में करवाई गई है. पहली स्टेज इन्होंने पार कर ली है, अब दूसरी स्टेज एडवांस के लिए तैयारी कर रहे हैं.

कोटा. एग्जाम के समय स्टूडेंट को माता-पिता सोशल मीडिया से दूर से रहने की हिदायत देते हैं, लेकिन अब ऑनलाइन स्टडी का जमाना है. ऐसे में स्टूडेंट्स सेलफोन या लैपटॉप के जरिए ही अपनी पढ़ाई करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया से दूर नहीं रह सकते हैं, लेकिन जेईई मेन 2021 के फर्स्ट रैंकर सिद्धांत मुखर्जी ने सोशल मीडिया का सदुपयोग अपनी पढ़ाई के लिए किया. ताकि वह अपने फैकल्टी और दोस्तों के पियर ग्रुप से जिज्ञासाओं को मिटाते रहें और जो भी डाउट हो वो सॉल्व कर लें.

सिद्धांत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी जर्नी के बारे में बताया.

पढ़ेंः JEE Main 2021 : होनहारों से जानें सफलता के मंत्र, जिससे बन गए आंखों के तारे

सिद्धांत ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि मैंने सोशल मीडिया काफी लिमिटेड यूज मैंने किया है. सिद्धांत का कहना है कि उनकी मैथमेटिक्स थोड़ी कमजोर थी, लेकिन टीचर और दोस्तों की गाइडेंस से उसमें काफी सुधार हुआ है.

सिद्धांत मुखर्जी ने इस परीक्षा के एक ही अटेंप्ट में पार कर लिया

उनका कहना है कि स्टूडेंट को प्रेशर में नहीं आना चाहिए. मेरी फिजिक्स काफी अच्छी थी, तो मैं अपने नंबरों को बैलेंस कर लेता था. साथ ही केमिस्ट्री में टीचर के अनुसार ही में चलता था.

केवल 3 महीने ही की थी जेईई मेन की तैयारी

सिद्धांत मुखर्जी ने पहले ही अटेंप्ट में जेईई मेन में क्वालीफाई किया है. उन्होंने जेईई मेन के लिए एक ही अटेंप्ट दिया है. उसके बाद सीबीएसई और एडवांस दोनों पर फोकस था, लेकिन सीबीएसई कैंसिल होने के बाद उनका सिंगल गोल एडवांस ही है. एडवांस में थोड़ी अलग तरह की तैयारी की जाती है, जेईई मेन से थोड़ा लेवल ज्यादा हाई होता है. जितना स्कोर यहां कर सकते है, उतना वहां करना कठिन होता है.

JEE Main 2021, जेईई मेन 2021
जेईई मेन 2021 के फर्स्ट रैंकर सिद्धांत मुखर्जी

सिद्धांत ने कहा कि मैं 2019 से कोटा आया था तब से ही मेरा लक्ष्य जेईई एडवांस है. पिछले साल नवंबर के बाद ही मैंने जेईई मेन की तैयारी शुरू की थी, जो इस साल जनवरी तक की थी, बस 3 महीने का टाइम जेईई मेन को दिया है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मार्कअप लैंग्वेज में रिचर्स का मन

सिद्धांत मुखर्जी मानते हैं कि जेईई एडवांस को क्रैक करना काफी कठिन है. उनका कहना है कि आईआईटी मुंबई से सीएस ब्रांच लेने के लिए उन्हें टॉप-60 में आना होगा. यही उनका अग्रिम लक्ष्य है.

JEE Main 2021, जेईई मेन 2021
अपने दोस्तों के साथ सिद्धांत

आईआईटी से बीटेक करने के बाद उनका कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मार्केट लैंग्वेज में वह काम करना चाहते हैं. क्योंकि आने वाला 20 से 30 साल इसी का है. सिद्धांत का जेईई एडवांस का पेपर 3 अक्टूबर को है और इसके एक दो दिन बाद ही वह यूके चले जाएंगे जहां पर कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई वह करेंगे.

कोटा में नहीं हुई किसी तरह की समस्या

सिद्धांत के साथ उनकी नानी श्रीपर्णा ही कोटा में रहती थी. उनका कहना है कि फर्स्ट स्टैंडर्ड से सिद्धांत के साथ उसकी पढ़ाई का ध्यान रखती हैं. कोटा में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. वर्क फ्रॉम होम होने के चलते सिद्धांत की मां नबनीता और पिता संदीप भी कई बार कोटा आए हैं.

JEE Main 2021, जेईई मेन 2021
अपनी नानी के साथ सिद्धांत

पहली स्टेज जेईई मेन पार की, दूसरी एडवांस बाकी

निजी कोचिंग के निदेशक नवीन माहेश्वरी का कहना है कि कोटा का रिजल्ट हमेशा अच्छा ही आता है. इस बार चार अलग-अलग सेशन में परीक्षा का आयोजित की गई थी. कई बच्चे टॉपर रहे हैं, उन्होंने कहा कि अभी जब रैंकिंग जारी होगी, तो उस रैंकिंग में हजारों बच्चे कोटा के शामिल है. कोरोना का काफी कठिन काल था.

पढ़ेंः JEE MAIN 2021: जयपुर के आल इंडिया टॉपर मृदुल अग्रवाल ने बताया पढ़ाई के दौरान तनाव से दूर रहने का तरीका

इन बच्चों के लिए फिर भी उन्होंने अच्छी परफॉर्मेंस की है. और मेंटेन भी रखा है. कोटा के झंडे को ऊंचा रखा है. हमारी फैकल्टी ने भी काफी मेहनत इनके साथ की है. जहां पर मौका मिला है, वहां पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में पढ़ाई में करवाई गई है. पहली स्टेज इन्होंने पार कर ली है, अब दूसरी स्टेज एडवांस के लिए तैयारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.