ETV Bharat / city

JEE Advanced 2022: फिजिक्स के 3 प्रश्न ड्रॉप, मिलेंगे 10 अंक बोनस - JEE Advanced 2022 Updates

जेईई एडवांस्ड 2022 के प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं के अनुसार परीक्षा के पहले शिफ्ट के ( JEE Advanced 2022 Answer key) प्रश्नपत्र से एक और दूसरी शिफ्ट से दो प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं. तीनों प्रश्न फिजिक्स के हैं. इसके अनुसार छात्रों को कुल 10 अंक बोनस में मिलेंगे.

JEE Advanced 2022
JEE Advanced 2022
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 12:34 PM IST

कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE Advanced 2022) 28 अगस्त को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) की ओर से आयोजित की गई थी. परीक्षा की फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. 57 पेजों में फाइनल आंसर की के साथ प्रश्नपत्र भी जारी किए गए हैं. जिसमें से 3 प्रश्नों को ड्रॉप किया गया है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2022 के ( JEE Advanced 2022 Answer key) प्रथम शिफ्ट के प्रश्नपत्र से एक व दूसरी शिफ्ट से दो प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं. इस साल 2022 की जारी फाइनल आंसर की के अनुसार 3 प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं. देव शर्मा ने बताया कि यह तीनों ही प्रश्न फिजिक्स विषय के हैं. ड्रॉप किया गया प्रथम प्रश्न पेपर-1 के सेक्शन 3 का 15 वें नम्बर पर है. यह प्रश्न मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करंट से संबंधित है.

पढ़ें. JEE Advanced 2022 में 30 फीसदी अंक पर मिल सकती है IIT की सीट, 75 फीसदी वाला टॉप 100 में

ड्रॉप किया गया दूसरा प्रश्न पेपर-2 के सेक्शन 3 में 17 नम्बर पर है. यह मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट स्क्रूगेज से संबंधित है. इसका मार्किंग पैटर्न (Dropped questions in JEE Advanced 2022) भी पहले जैसा है. जबकि तीसरा प्रश्न पेपर 2 के सेक्शन 2 से हैं. यह प्रश्न संख्या 14 पर स्थित है. थर्मोडायनेमिक्स का यह सवाल 4 अंकों का है. देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई फाइनल उत्तर कुंजी में यह साफ कर दिया गया है कि ड्रॉप किए गए प्रश्नों के अंक सभी विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे.

इसमें विद्यार्थी के प्रश्न को अटेम्ट करने करने और नहीं करने का कोई असर नहीं होगा. सभी विद्यार्थियों को अंक प्रदान किए जाएंगे. पेपर में यह 10 अंकों के प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं. ऐसी स्थिति में सभी विद्यार्थियों को 10 अंक बोनस प्राप्त होंगे. देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड 2021 की जारी की गई प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं के अनुसार 2 प्रश्नों में गलतियां थीं. इन प्रश्नों के एक से अधिक उत्तर ठीक करार दिए गए थे. यह प्रश्न फिजिक्स व केमिस्ट्री विषय से थे.

कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE Advanced 2022) 28 अगस्त को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) की ओर से आयोजित की गई थी. परीक्षा की फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. 57 पेजों में फाइनल आंसर की के साथ प्रश्नपत्र भी जारी किए गए हैं. जिसमें से 3 प्रश्नों को ड्रॉप किया गया है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2022 के ( JEE Advanced 2022 Answer key) प्रथम शिफ्ट के प्रश्नपत्र से एक व दूसरी शिफ्ट से दो प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं. इस साल 2022 की जारी फाइनल आंसर की के अनुसार 3 प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं. देव शर्मा ने बताया कि यह तीनों ही प्रश्न फिजिक्स विषय के हैं. ड्रॉप किया गया प्रथम प्रश्न पेपर-1 के सेक्शन 3 का 15 वें नम्बर पर है. यह प्रश्न मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करंट से संबंधित है.

पढ़ें. JEE Advanced 2022 में 30 फीसदी अंक पर मिल सकती है IIT की सीट, 75 फीसदी वाला टॉप 100 में

ड्रॉप किया गया दूसरा प्रश्न पेपर-2 के सेक्शन 3 में 17 नम्बर पर है. यह मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट स्क्रूगेज से संबंधित है. इसका मार्किंग पैटर्न (Dropped questions in JEE Advanced 2022) भी पहले जैसा है. जबकि तीसरा प्रश्न पेपर 2 के सेक्शन 2 से हैं. यह प्रश्न संख्या 14 पर स्थित है. थर्मोडायनेमिक्स का यह सवाल 4 अंकों का है. देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई फाइनल उत्तर कुंजी में यह साफ कर दिया गया है कि ड्रॉप किए गए प्रश्नों के अंक सभी विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे.

इसमें विद्यार्थी के प्रश्न को अटेम्ट करने करने और नहीं करने का कोई असर नहीं होगा. सभी विद्यार्थियों को अंक प्रदान किए जाएंगे. पेपर में यह 10 अंकों के प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं. ऐसी स्थिति में सभी विद्यार्थियों को 10 अंक बोनस प्राप्त होंगे. देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड 2021 की जारी की गई प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं के अनुसार 2 प्रश्नों में गलतियां थीं. इन प्रश्नों के एक से अधिक उत्तर ठीक करार दिए गए थे. यह प्रश्न फिजिक्स व केमिस्ट्री विषय से थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.