कोटा. दौसा सांसद जसकौर मीणा शुक्रवार को कोटा दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी की घटना को जबरन उछाला जा रहा है. जबकि वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुंडों से लेकर अपराधियों पर नकेल डाल दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उन्हें बारां में दो किशोरियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में वे बारां भी जाएंगी.
जसकौर मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश में होने वाली दुष्कर्म की घटनाएं नजर नहीं आती हैं. उन्होंने सत्ता के मोह में अपनी आंखें बंद कर ली हैं. ऐसे में पूरी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार जिस तरह से महिलाओं के प्रति होने वाले उत्पीड़न को लेकर सुस्त बैठी हुई है. इस तरह के जघन्य अपराध लगातार हो रहे हैं. इनकी रोकथाम नहीं की जा रही है. ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तो महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर संवेदनशील हैं. बहुत सालों से हो रहे अत्याचारों और गुंडागर्दी के खिलाफ उन्होंने मुहिम छेड़ी हुई है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत को तो त्यागपत्र दे देना चाहिए. उन्हें पद का लालच है. ऐसी घटनाएं दिखना बंद हो गई हैं. मेरे संसदीय क्षेत्र में भी दलित मूक बधिर बालिका के साथ अन्याय हुआ, उसे आज तक न्याय नहीं मिला.
पढ़ें: जयपुर: 1000 रुपए की मदद मांगने गई विवाहिता के साथ गैंगरेप, परिचित समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
जसकौर मीणा ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरी कांग्रेस सरकार बिना मतलब के मुद्दे को उठाते हैं. भारत सरकार अच्छा काम कर रही है. लेकिन राज्य सरकार केवल नेगिटिव कमेंट करती है. इस नकारात्मक सोच के कारण ही प्रदेश का विकास नहीं हो पा रहा है और महिलाओं के साथ उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महिलाएं प्रदेश में असुरक्षित हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत को त्यागपत्र दे देना चाहिए.