सांगोद(कोटा). आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को सांगोद उपखंड पहुंच कर प्रधानंत्री, मुख्यमंत्री और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए लोगों ने आदर्श क्रेडिट सोसायटी पर लगे आर्थिक प्रतिबंध को हटाने की मांग की है.
पढ़ें- सांगोद नगर पालिका चेयरमैन जमानत पर रिहा, लोगों ने किया स्वागत
लोगों का कहना है कि कोऑपरेटिव सोसायटी पिछले 19 सालों से लगातार वित्तीय सेवा प्रदान कर रही है. देश भर के लाखों लोग इस संस्था से जुड़े हैं. संस्था बचत के लिए प्रेरित करती है और रोजगार सृजन का एक बड़ा लक्ष्य लेकर कार्य करती है.
साथ ही ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया गया कि कोऑपरिटिव सोसायटी पर लगाए गए प्रतिबंध से देशभर के 20 लाख परिवार प्रभावित होंगे. सोसायटी के आंकडे स्पष्ट करते है कि लोगों को रोजगार देने और समाज सेवा के रूप मे संस्था उल्लेखनीय रूप से सफल रही है.
संस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ जमाकर्ता प्रति माह एमआईएस योजना से ब्याज से खर्च चलाते थे. सोसायटी पर आर्थिक प्रतिबंध लगने से वे संकट में आ गए हैं. साथ ही उन्होंने मांग की है कि कोऑपरेटिव सोसायटी पर लगे आर्थिक प्रतिबंध को हटाकर संस्था को पहले की तरह संचालित करने की अनुमति दी जाए.