कोटा. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते का असर जिले में भी दिखने लगा है. यहां पर हवाओं के साथ बूंदाबांदी होती नजर आई. इस तूफान के असर से दिन-रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली.
नगर निगम ने नहीं कराई बड़े नालों की सफाई
तूफान का दबाव लगातार बनता जा रहा है. ऐसे में नगर निगम ने बड़े नालों की सफाई तक नहीं कराई हैं. जिसके कारण बारिश होने पर यह नाले जाम हो जाएंगे और पानी कॉलोनियों में घुस जाएगा. वहीं शहर में साजिदेहड़ा, शिवपुरा, दादाबाड़ी, जवाहर नगर और कई इलाकों में बड़े नाले निकल रहे हैं, जो पठारी क्षेत्र के पानी को समेट कर चंबल में डालते है. इनकी नगर निगम को सफाई करनी होती है, जोकि नहीं हुई.
हालांकि कुछ छोटे नाले है, जिनकी नगर निगम की ओर से जेसीबी की सहायता से कचरा निकलते दिखे. इस मामले में जब फोन पर निगम के अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने फोन उठाने की जहमत तक नहीं समझी. हालांकि एसडीआरएफ और नगर निगम की गोताखोर टीम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
पढ़ें- प्रधानमंत्री आज कोविड मैनेजमेंट पर करेंगे चर्चा, राज्यों-जिलों के अधिकारियों से करेंगे बात
आज जताई जा रही है भारी बारिश की संभावना
हाड़ौती संभाग में तूफान का दबाव लगातार बना हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग ने मंगलवार को गुजरात तट से टकराने के बाद हाड़ौती में भी 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है.