ETV Bharat / city

कोटा में नहीं हुई नाले की सफाई, कहीं तौकते तूफान के कारण ना हो जाए जलजमाव

कोटा में चक्रवाती तूफान को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसके बावजूद नगर निगम की ओर से अभी तक नालों की साफ सफाई नहीं की जा रही है. जिससे आने वाले तूफान के पानी से नाले जाम होने से कॉलोनियों में पानी घुसने की संभावना बनी हुई है.

कोटा के नाले जाम, Kota sewer jam
कोटा के नाले जाम
author img

By

Published : May 18, 2021, 11:32 AM IST

कोटा. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते का असर जिले में भी दिखने लगा है. यहां पर हवाओं के साथ बूंदाबांदी होती नजर आई. इस तूफान के असर से दिन-रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली.

कोटा के नाले जाम

नगर निगम ने नहीं कराई बड़े नालों की सफाई

तूफान का दबाव लगातार बनता जा रहा है. ऐसे में नगर निगम ने बड़े नालों की सफाई तक नहीं कराई हैं. जिसके कारण बारिश होने पर यह नाले जाम हो जाएंगे और पानी कॉलोनियों में घुस जाएगा. वहीं शहर में साजिदेहड़ा, शिवपुरा, दादाबाड़ी, जवाहर नगर और कई इलाकों में बड़े नाले निकल रहे हैं, जो पठारी क्षेत्र के पानी को समेट कर चंबल में डालते है. इनकी नगर निगम को सफाई करनी होती है, जोकि नहीं हुई.

कोटा के नाले जाम, Kota sewer jam
कोटा में नहीं हुई नालों की सफाई

हालांकि कुछ छोटे नाले है, जिनकी नगर निगम की ओर से जेसीबी की सहायता से कचरा निकलते दिखे. इस मामले में जब फोन पर निगम के अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने फोन उठाने की जहमत तक नहीं समझी. हालांकि एसडीआरएफ और नगर निगम की गोताखोर टीम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

कोटा के नाले जाम, Kota sewer jam
कोटा में तौकते तूफान का दिखा असर

पढ़ें- प्रधानमंत्री आज कोविड मैनेजमेंट पर करेंगे चर्चा, राज्यों-जिलों के अधिकारियों से करेंगे बात

आज जताई जा रही है भारी बारिश की संभावना

हाड़ौती संभाग में तूफान का दबाव लगातार बना हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग ने मंगलवार को गुजरात तट से टकराने के बाद हाड़ौती में भी 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है.

कोटा. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते का असर जिले में भी दिखने लगा है. यहां पर हवाओं के साथ बूंदाबांदी होती नजर आई. इस तूफान के असर से दिन-रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली.

कोटा के नाले जाम

नगर निगम ने नहीं कराई बड़े नालों की सफाई

तूफान का दबाव लगातार बनता जा रहा है. ऐसे में नगर निगम ने बड़े नालों की सफाई तक नहीं कराई हैं. जिसके कारण बारिश होने पर यह नाले जाम हो जाएंगे और पानी कॉलोनियों में घुस जाएगा. वहीं शहर में साजिदेहड़ा, शिवपुरा, दादाबाड़ी, जवाहर नगर और कई इलाकों में बड़े नाले निकल रहे हैं, जो पठारी क्षेत्र के पानी को समेट कर चंबल में डालते है. इनकी नगर निगम को सफाई करनी होती है, जोकि नहीं हुई.

कोटा के नाले जाम, Kota sewer jam
कोटा में नहीं हुई नालों की सफाई

हालांकि कुछ छोटे नाले है, जिनकी नगर निगम की ओर से जेसीबी की सहायता से कचरा निकलते दिखे. इस मामले में जब फोन पर निगम के अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने फोन उठाने की जहमत तक नहीं समझी. हालांकि एसडीआरएफ और नगर निगम की गोताखोर टीम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

कोटा के नाले जाम, Kota sewer jam
कोटा में तौकते तूफान का दिखा असर

पढ़ें- प्रधानमंत्री आज कोविड मैनेजमेंट पर करेंगे चर्चा, राज्यों-जिलों के अधिकारियों से करेंगे बात

आज जताई जा रही है भारी बारिश की संभावना

हाड़ौती संभाग में तूफान का दबाव लगातार बना हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग ने मंगलवार को गुजरात तट से टकराने के बाद हाड़ौती में भी 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.