ETV Bharat / city

दीपावली पर चंबल नदी में मिला था शव, 2 महीने बाद खुलासा...हत्या करने के बाद पति ने ही नदी में फेंका था शव - Kota Police News

कोटा के चंबल नदी में दीपावली के समय एक महिला के शव मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति नरेश मीणा ने अवैध संबंध के शक में सवाई माधोपुर में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके बाद शव को चंबल नदी में फेंक दिया था.

husband murdered Wife in Sawai Madhopur, Kota Police News
पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 4:22 PM IST

कोटा. जिले के ग्रामीण इलाके इटावा के नजदीक चंबल नदी में दीपावली के समय चद्दर से बंधी हुई एक महिला का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने दो महीने बाद महिला के पति को गिरफ्तार किया है. महिला का पति सवाई माधोपुर में उसकी हत्या कर दी थी और एक बैग में शव को लेकर चंबल नदी पहुंचा और फेंक दिया. इसके बाद उस बैग को भी घटनास्थल से दूर ले गया.

पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

मामला सामने आने के बाद कोटा ग्रामीण पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद महिला की शिनाख्त नहीं होने के कारण कोटा ग्रामीण पुलिस इसका खुलासा नहीं कर पा रही थी. सवाई माधोपुर में गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल की. मामले में पति से पूछताछ की गई तो उसने पूरी बात स्वीकार कर ली. इसके बाद खुलासा हुआ कि कोटा चंबल नदी में मिली शव मौसमी मीणा की थी.

पढ़ें- पाली: धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

आरोपी पति नरेश मीणा ने बताया कि सवाई माधोपुर के श्याम नगर स्थित मकान में उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद शव को चंबल नदी में फेंक दिया. गिरफ्तार होने के बाद पति नरेश मीणा ने बताया कि उसकी पत्नी मौसमी पर उसे शक था कि उसके अवैध संबंध किसी के साथ है, ऐसे में उसने हत्या कर दी.

इस मामले में दर्ज हुए थे 3 मुकदमे

मृतका मौसमी मीणा के मामले में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं. कोटा ग्रामीण पुलिस ने 17 नवंबर को शव मिलते ही इटावा थाने में मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद 24 दिसंबर को मौसमी के लापता होने के बाद उसके पिता ने सवाई माधोपुर कोतवाली थाने में दर्ज करवाया गया. वहीं, मृतका के पति नरेश मीणा ने भी सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना में 5 जनवरी को मुकदमा दर्ज करवाया था.

नरेश मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी किसी परिचित के साथ फरार हो गई. रिपोर्ट में पति नरेश मीणा ने यह भी लिखा है कि वह घर से 20 हजार रुपए भी ले गई है. हालांकि, 24 दिसंबर को पिता की रिपोर्ट के बाद पति की रिपोर्ट दर्ज करना भी संदेह के घेरे में था.

पति को छोड़कर अपने भाई के साथ ही पति की तरह रहने लगी

मृतका मौसमी और हत्यारा नरेश मामा-बुआ के भाई बहन हैं. उसकी शादी वर्ष 2011 में ही टोंक के नगरफोर्ट में हुई थी. उसके पहले पति से एक बच्ची भी थी, जिसको छोड़कर वह 2014 में अपने भाई नरेश के साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगी. वह अपनी 3 साल की बेटी को भी लेकर आई थी. इसके बाद नरेश से भी उसकी एक बेटी हो गई. पहले जयपुर रहे और उसके बाद में सवाई माधोपुर शहर में ही आकर रहने लग गए.

कोटा. जिले के ग्रामीण इलाके इटावा के नजदीक चंबल नदी में दीपावली के समय चद्दर से बंधी हुई एक महिला का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने दो महीने बाद महिला के पति को गिरफ्तार किया है. महिला का पति सवाई माधोपुर में उसकी हत्या कर दी थी और एक बैग में शव को लेकर चंबल नदी पहुंचा और फेंक दिया. इसके बाद उस बैग को भी घटनास्थल से दूर ले गया.

पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

मामला सामने आने के बाद कोटा ग्रामीण पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद महिला की शिनाख्त नहीं होने के कारण कोटा ग्रामीण पुलिस इसका खुलासा नहीं कर पा रही थी. सवाई माधोपुर में गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल की. मामले में पति से पूछताछ की गई तो उसने पूरी बात स्वीकार कर ली. इसके बाद खुलासा हुआ कि कोटा चंबल नदी में मिली शव मौसमी मीणा की थी.

पढ़ें- पाली: धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

आरोपी पति नरेश मीणा ने बताया कि सवाई माधोपुर के श्याम नगर स्थित मकान में उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद शव को चंबल नदी में फेंक दिया. गिरफ्तार होने के बाद पति नरेश मीणा ने बताया कि उसकी पत्नी मौसमी पर उसे शक था कि उसके अवैध संबंध किसी के साथ है, ऐसे में उसने हत्या कर दी.

इस मामले में दर्ज हुए थे 3 मुकदमे

मृतका मौसमी मीणा के मामले में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं. कोटा ग्रामीण पुलिस ने 17 नवंबर को शव मिलते ही इटावा थाने में मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद 24 दिसंबर को मौसमी के लापता होने के बाद उसके पिता ने सवाई माधोपुर कोतवाली थाने में दर्ज करवाया गया. वहीं, मृतका के पति नरेश मीणा ने भी सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना में 5 जनवरी को मुकदमा दर्ज करवाया था.

नरेश मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी किसी परिचित के साथ फरार हो गई. रिपोर्ट में पति नरेश मीणा ने यह भी लिखा है कि वह घर से 20 हजार रुपए भी ले गई है. हालांकि, 24 दिसंबर को पिता की रिपोर्ट के बाद पति की रिपोर्ट दर्ज करना भी संदेह के घेरे में था.

पति को छोड़कर अपने भाई के साथ ही पति की तरह रहने लगी

मृतका मौसमी और हत्यारा नरेश मामा-बुआ के भाई बहन हैं. उसकी शादी वर्ष 2011 में ही टोंक के नगरफोर्ट में हुई थी. उसके पहले पति से एक बच्ची भी थी, जिसको छोड़कर वह 2014 में अपने भाई नरेश के साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगी. वह अपनी 3 साल की बेटी को भी लेकर आई थी. इसके बाद नरेश से भी उसकी एक बेटी हो गई. पहले जयपुर रहे और उसके बाद में सवाई माधोपुर शहर में ही आकर रहने लग गए.

Last Updated : Jan 20, 2021, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.