कोटा. उद्योग नगर थाना इलाके में गुरुवार को एक पति ने अपनी पत्नी को 3 मंजिला बिल्डिंग से फेंक कर मार डाला था. मामले में पुलिस ने हत्यारे पति हंसराज बैरवा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.
हंसराज घटना के बाद फरार हो गया था. उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था. पुलिस ने आरोपी पति को दबोचने के लिए टीमें गठित की. शुक्रवार को पुलिस ने हंसराज को डीसीएम तारबाड़े से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गुरुवार को मृतका का शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. जिस का पोस्टमार्टम आज करवाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया.
मारपीट, रिश्तों में दरार
हंसराज निशा के साथ अक्सर मारपीट करता था. लिहाजा तीन साल से निशा पति से अलग रह रही थी. वह अपने पिता नंदकिशोर के घर इंदिरा गांधी नदर डीसीएम में रहती थी. बीते कुछ दिनों से वह अपने मामा चंद्र प्रकाश के घर थी. हंसराज वहां से निशा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. फ्लैट दिखाने के बहाने वो निशा को तीसरी मंजिल पर ले गया और वहां से धक्का मार दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपनी साली ममता को फोन किया और कहा कि उसने निशा को नीचे फेंक दिया है, वो मर गई है.
पढ़ें- दिनदहाड़े चलती कार में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या
फोन आने पर हुआ था झगड़ा शुरू
उद्योग नगर थाने के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि हंसराज निशा को लेकर घटनास्थल पहुंचा था. जहां पर निशा के मोबाइल पर किसी व्यक्ति का फोन आ गया. इस बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी. उसने निशा के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसकी पुष्टि निशा के शरीर पर चोटों के निशान से हुई है. गुस्से में हंसराज ने निशा को तीसरी मंजिल से धक्का मार दिया.
किराए पर नहीं लिया था कोई मकान
हंसराज निशा को उसके मामा के घर से यह कहकर साथ ले गया था कि उसने प्रेम नगर अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में एक मकान किराए पर लिया है. जिसमें वो निशा के साथ शांति और प्रेम से रहेगा. उसने वादा किया था कि वो निशा के साथ मारपीट नहीं करेगा और निशा का ख्याल रखेगा. पुलिस तफ्तीश में इस बात का खुलासा हुआ है कि हंसराज ने उस स्कीम में कोई मकान किराए पर नहीं लिया था.
जाहिर है कि हंसराज ने सोची समझी रणनीति के तहत वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.