ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव : दूसरे चरण के मतदान में भी कोटा रहा अव्वल, दक्षिण में हुई 66.43 फीसदी वोटिंग - कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव

राजस्थान के नगर निगम चुनाव के दोनों चरणों में सबसे अधिक वोटिंग कोटा में हुई. दूसरे चरण में कोटा दक्षिण नगर निगम में 66.43 फीसदी मतदान हुआ जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा. जबकि 29 अक्टूबर को हुए कोटा उत्तर के चुनाव में 65.12 फीसदी मतदान हुआ था.

rajasthan news,  kota south nagar nigam election
दोनों चरणों में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत कोटा में रहा
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 10:20 PM IST

कोटा. नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण दोनों के चुनाव में कोटा ने मतदान में रिकॉर्ड बनाया है. दोनों ही नगर निगमों का अपने चरण में अव्वल मतदान प्रतिशत रहा है. वहीं कोटा दक्षिण की बात की जाए तो रविवार को हुए मतदान में से 66.43 फीसदी मतदान हुआ जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा. जबकि 29 अक्टूबर को हुए कोटा उत्तर के चुनाव में 65.12 फीसदी मतदान हुआ था.

पढ़ें: Special: परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान, विकास के अलग-अलग मुद्दों को लेकर डाले वोट

पूरे नगर निगम चुनावों की बात की जाए तो कोटा दक्षिण वोटिंग परसेंटेज में पहले नंबर पर रही है. दूसरे नंबर पर कोटा उत्तर नगर निगम रहा. प्रदेश में कोटा के अलावा अन्य चार नगर निगम में चुनाव थे, जिनमें जोधपुर उत्तर व दक्षिण, जयपुर ग्रेटर व हेरिटेज नगर निगम शामिल हैं. कोटा दक्षिण नगर निगम में जहां पर 376313 मतदाताओं में से केवल 235005 मतदाताओं ने वोट किया है.

वोटिंग प्रतिशत में कोटा सबसे आगे

वार्ड 13 में हुआ सर्वाधिक 80.87 फीसदी मतदान...

नगर निगम दक्षिण में वार्ड नंबर 13 में सर्वाधिक मतदान हुआ है. यहां 80.87 फीसदी वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस वार्ड में कुल वोटर 3690 हैं. इनमें से 2984 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस वार्ड में भाजपा की अदा खान का मुकाबला कांग्रेस की शमा परवीन से था. वार्ड में विज्ञान नगर, भट्टा बस्ती, गणेश नगर, नूरी जामा मस्जिद और अमन कॉलोनी का एरिया आता है.

वार्ड 19 में नहीं निकले घरों से वोटर, केवल 37.53 फीसदी वोटिंग...

वार्ड नंबर 19 की बात की जाए तो सबसे कम 37.53 फीसदी मतदान हुआ है. 7541 वोटर्स इस वार्ड में है, जबकि महज 2830 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. कांग्रेस की प्रियंका सुमन का मुकाबला भाजपा की विजय लक्ष्मी प्रजापत से था. इस वार्ड में बजरंग नगर, कृष्णा नगर, न्यू गोपाल विहार, त्रिवेणी आवास, अटवाल नगर, आदित्य आवास, श्रीराम विहार, ग्रीन पाल्म और लैंडमार्क पैराडाइज कॉलोनिया और बिल्डिंग आती हैं.

इस तरह रहा दिनभर मतदान

समयमत डलेप्रतिशत
10 बजे6818918.12
1 बजे15121440.18
3 बजे19267651.20
5:30 बजे23757063.13
फाइनल25000566.43

कोटा. नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण दोनों के चुनाव में कोटा ने मतदान में रिकॉर्ड बनाया है. दोनों ही नगर निगमों का अपने चरण में अव्वल मतदान प्रतिशत रहा है. वहीं कोटा दक्षिण की बात की जाए तो रविवार को हुए मतदान में से 66.43 फीसदी मतदान हुआ जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा. जबकि 29 अक्टूबर को हुए कोटा उत्तर के चुनाव में 65.12 फीसदी मतदान हुआ था.

पढ़ें: Special: परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान, विकास के अलग-अलग मुद्दों को लेकर डाले वोट

पूरे नगर निगम चुनावों की बात की जाए तो कोटा दक्षिण वोटिंग परसेंटेज में पहले नंबर पर रही है. दूसरे नंबर पर कोटा उत्तर नगर निगम रहा. प्रदेश में कोटा के अलावा अन्य चार नगर निगम में चुनाव थे, जिनमें जोधपुर उत्तर व दक्षिण, जयपुर ग्रेटर व हेरिटेज नगर निगम शामिल हैं. कोटा दक्षिण नगर निगम में जहां पर 376313 मतदाताओं में से केवल 235005 मतदाताओं ने वोट किया है.

वोटिंग प्रतिशत में कोटा सबसे आगे

वार्ड 13 में हुआ सर्वाधिक 80.87 फीसदी मतदान...

नगर निगम दक्षिण में वार्ड नंबर 13 में सर्वाधिक मतदान हुआ है. यहां 80.87 फीसदी वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस वार्ड में कुल वोटर 3690 हैं. इनमें से 2984 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस वार्ड में भाजपा की अदा खान का मुकाबला कांग्रेस की शमा परवीन से था. वार्ड में विज्ञान नगर, भट्टा बस्ती, गणेश नगर, नूरी जामा मस्जिद और अमन कॉलोनी का एरिया आता है.

वार्ड 19 में नहीं निकले घरों से वोटर, केवल 37.53 फीसदी वोटिंग...

वार्ड नंबर 19 की बात की जाए तो सबसे कम 37.53 फीसदी मतदान हुआ है. 7541 वोटर्स इस वार्ड में है, जबकि महज 2830 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. कांग्रेस की प्रियंका सुमन का मुकाबला भाजपा की विजय लक्ष्मी प्रजापत से था. इस वार्ड में बजरंग नगर, कृष्णा नगर, न्यू गोपाल विहार, त्रिवेणी आवास, अटवाल नगर, आदित्य आवास, श्रीराम विहार, ग्रीन पाल्म और लैंडमार्क पैराडाइज कॉलोनिया और बिल्डिंग आती हैं.

इस तरह रहा दिनभर मतदान

समयमत डलेप्रतिशत
10 बजे6818918.12
1 बजे15121440.18
3 बजे19267651.20
5:30 बजे23757063.13
फाइनल25000566.43
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.