कोटा. शहर में एक अजीब वाकया सामने आया है, जहां दूल्हे की प्रेमिका शादी में आ गई उसकी ही विवाह में हंगामा कर विवाह को रुकवा दिया है. मामले के अनुसार प्रेमिका ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ दिल्ली में दुष्कर्म का एक मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है. इसके चलते जिला पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला कुन्हाड़ी थाना इलाके का है, जहां पर दिल्ली निवासी एक युवती पहुंची और उसने बताया कि जालोर निवासी दीपक सिंह के साथ उसके संबंध थे और उसने उसको शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और अब वह कोटा में किसी अन्य युवती से विवाह कर रहा है.
ये पढ़ेंः पंकज सुथार हत्या मामले में विधानसभा में हंगामा, वेल में धरने पर बैठे विधायक संयम लोढ़ा
जबकि, उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दिल्ली में दर्ज है. उसने एक लिखित शिकायत कुन्हाड़ी थाना पुलिस को दी, जिसमें बताया गया कि दीपक सिंह नाम के व्यक्ति से उसके 6 सालों से संबंध थे. दीपक ने उसे धोखा दे दिया और वह अन्य युवती से कोटा में विवाह कर रहा है.
पढ़ें- विधानसभा में कॉलोनियों की विनियमन को लेकर गरजे लाहोटी, कहा- अवैध नहीं सेल्फ मेड हैं ये कॉलोनियां
साथ ही उसने बताया कि दीपक के खिलाफ उसने दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है. जिस मामले में भी दिल्ली पुलिस उसकी पड़ताल कर रही है. ऐसे में कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विवाह स्थल पर पहुंची और दीपक सिंह के विवाह को रुकवा दिया. साथ ही उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि दिल्ली पुलिस को इस पूरे प्रकरण की सूचना दे दी है. ऐसे में वहां से वे भी दीपक सिंह को गिरफ्तार करने के लिए कोटा आ रहे हैं. जल्द ही वे इसे यहां से गिरफ्तार कर कर ले जाएंगे.