कोटा. नगर निगम के बाहर चल रहे रोजगार उत्थान ठेला फुटकर व्यापारियों ने मंगलवार को यूडीएच मंत्री के आस्वाशन के बाद धरना समाप्त किया. व्यापारियों ने ये हड़ताल मंगलवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की ओर से एक माह में स्ट्रीट वेंडर जोन के लिए सर्वे करवाने और जल्द स्ट्रीट वेंडर जोन बनाने की मांग का भरोसा दिलाले पर समाप्त कू.
बता दें कि ये संदेश लेकर कांग्रेस नेता अन्नू ठेला फुटकर व्यापारियों के पास पहुंचे. अन्नू के साथ नगर निगम के प्राधिकारी और आयुक्त वासुदेव मालावत भी आए और व्यापारियों की मांगें जल्द मानने की बात कहते हुए जूस पिलाकर भूख हडताल पर बैठे 10 व्यापारियों की हड़ताल समाप्त करवाई.
इस दौरान मालावत ने सभी दस भूख हड़तालियों को मालाएं पहनाई. वहीं, यूडीएच मंत्री ने इन ठेला फुटकर व्यापारियों को 1 मार्च को कोटा अपने आवास पर बातचीत के लिए बुलाया है. ऐसे में 1 मार्च को सभी ठेला फुटकर व्यापारी यूडीएच मंत्री से मुलाकात करेंगे. जबकि यह ठेला फुटकर व्यापारी 4 फरवरी को अपनी मांगों को लेकर निगम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे थे.
पढ़ें- फांसी की सजा होने के बाद भी हंसता रहा अपराधी, कहा- अच्छे से ले लो हमारी फोटो
इसके बाद 14 फरवरी तक जब नगर निगम प्रशासन ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो ठेला व्यापारी नाराज होकर भूख हडताल पर बैठे गए थे. मंगलवार को यूडीएच मंत्री के आश्वासन पर व्यापारियों ने अपने आंदोलन को स्थगित कर दिया और भूख हडताल को समाप्त कर दिया है.