ETV Bharat / city

Dotasra remark on RSS: टिप्पणी नहीं आई रास, शेखावत का पलटवार... कांग्रेस को बताया दीमक, डोटासरा को दी 'नेक' सलाह - Shekhawat calls Congress Termite

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार देर रात की सर्किट हाउस में मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर की गई टिप्पणी पर जवाब देते हुए (Shekhawat responds to Dotasra remark) कहा कि उस कमेंट को मैं जवाब देने लायक भी नहीं समझता हूं. आरएसएस के समाज के प्रति दिए योगदान को याद दिलाया. कहा इस संगठन ने देश के प्रति समर्पण का भाव जागृत करने के लिए करोड़ों व्यक्तित्व का निर्माण किया है.

Dotasra remark on RSS
शेखावत ने कांग्रेस को बताया दीमक
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 8:06 AM IST

Updated : Apr 29, 2022, 12:45 PM IST

कोटा. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हाड़ौती के दौरे पर आए हुए हैं. वो गुरुवार देर रात को कोटा के सर्किट हाउस पहुंचे. जहां पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा, कल्पना देवी और जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी राम बाबू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. शेखावत आज बारां जाएंगे. जहां पर भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल होंगे और अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. शेखावत ने देर रात की सर्किट हाउस में मीडिया से भी बातचीत की इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर की गई टिप्पणी (Shekhawat responds to Dotasra remark) को भी आड़े हाथों लिया.

डोटासरा के आरएसएस (Dotasra remark on RSS) पर दिए गए बयान पर बोले कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणी को जवाब देने लायक भी उन्हें नहीं समझता हूं. जिस संगठन ने देश का सम्मान बढ़ाने के लिए समाज देश के प्रति समर्पण का भाव जागृत करने के लिए करोड़ों व्यक्तित्व का निर्माण किया है. आरएसएस के पास से भी नहीं गुजरे हुए व्यक्ति को इस तरह की टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है.

शेखावत ने कांग्रेस को बताया दीमक

कांग्रेस को बताया दीमक: डोटासरा की कही पर ही पलटवार करते हुए शेखावत ने कांग्रेस पार्टी को दीमक करार (Shekhawat calls Congress Termite) दिया और एक अहम सलाह भी दी. कहा- कांग्रेस ने 55 साल सत्ता में रहते हुए दीमक की तरह देश को खाया है. एक परिवार के लिए देश के हितों को दीमक की तरह खाकर के उगला है. उन्हें अपने गिरेबान में झांक (Union Minister Shekhawat on Congress In Kota) कर देखना चाहिए.

पढ़ें- गहलोत सरकार सहमत जो जाए तो केन-बेतवा लिंक परियोजना की तरह ERCP शुरू करेंगे: शेखावत

डोटासरा को सलाह: डोटासरा पर हमलावर केन्द्रीय मंत्री ने कहा- वे आजकल बड़ा नेता बनना चाहते हैं. हाईलाइट होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं और प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणियां कर रहे हैं जबकि प्रदेश की जनता नेताओं को छोटा और बड़ा करना अच्छी तरह से जानती है. शेखावत ने डोटासरा को सीएम गहलोत के कद का एहसास दिलाते हुए नेक सलाह देते दी. कहा-पहले भी सीएम अशोक गहलोत ने कई प्रदेश अध्यक्ष बनाए हैं. उन सभी पीसीसी चीफ का क्या हश्र हुआ है? ये डोटासरा को जान लेना चाहिए. एक बार उन्हें अपनी पंक्ति में पीछे खड़े हुए लोगों के बारे में भी देखना चाहिए, उसके बाद ही इस तरह की कोशिशें उन्हें करनी चाहिए.

'कांग्रेस ने पैसा फैंसी वर्क में खर्च किया': शेखावत ने जल जीवन मिशन को लेकर कांग्रेस की नीयत पर उंगली उठाई. कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल बजट में शहरी जल जीवन मिशन की घोषणा भी की है. जिसमें लाखों रुपए का बजट आवंटित किया है. कोटा जैसे शहर में इस तरह से नहीं होना चाहिए क्योंकि अमृत योजना के तहत प्राथमिकता से पीने के पानी का प्रबंध और सेनिटेशन के लिए भारत सरकार ने पहले से सहायता दी है. स्मार्ट सिटी मिशन में भी इन सारे विषयों पर प्रबंधन किया गया है. मुझे लगता है कि कोटा में फैंसी वर्क को प्राथमिकता देकर इस तरह के मूलभूत आवश्यकताओं को नहीं किया गया इसके कारण ही आमजन तक नल से जल नहीं पहुंचा है. राज्य सरकार को प्राथमिकता से इस पर कार्य करना चाहिए. यहां सामान्य आवश्यकता की पूर्ति होनी चाहिए.

कोटा. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हाड़ौती के दौरे पर आए हुए हैं. वो गुरुवार देर रात को कोटा के सर्किट हाउस पहुंचे. जहां पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा, कल्पना देवी और जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी राम बाबू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. शेखावत आज बारां जाएंगे. जहां पर भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल होंगे और अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. शेखावत ने देर रात की सर्किट हाउस में मीडिया से भी बातचीत की इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर की गई टिप्पणी (Shekhawat responds to Dotasra remark) को भी आड़े हाथों लिया.

डोटासरा के आरएसएस (Dotasra remark on RSS) पर दिए गए बयान पर बोले कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणी को जवाब देने लायक भी उन्हें नहीं समझता हूं. जिस संगठन ने देश का सम्मान बढ़ाने के लिए समाज देश के प्रति समर्पण का भाव जागृत करने के लिए करोड़ों व्यक्तित्व का निर्माण किया है. आरएसएस के पास से भी नहीं गुजरे हुए व्यक्ति को इस तरह की टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है.

शेखावत ने कांग्रेस को बताया दीमक

कांग्रेस को बताया दीमक: डोटासरा की कही पर ही पलटवार करते हुए शेखावत ने कांग्रेस पार्टी को दीमक करार (Shekhawat calls Congress Termite) दिया और एक अहम सलाह भी दी. कहा- कांग्रेस ने 55 साल सत्ता में रहते हुए दीमक की तरह देश को खाया है. एक परिवार के लिए देश के हितों को दीमक की तरह खाकर के उगला है. उन्हें अपने गिरेबान में झांक (Union Minister Shekhawat on Congress In Kota) कर देखना चाहिए.

पढ़ें- गहलोत सरकार सहमत जो जाए तो केन-बेतवा लिंक परियोजना की तरह ERCP शुरू करेंगे: शेखावत

डोटासरा को सलाह: डोटासरा पर हमलावर केन्द्रीय मंत्री ने कहा- वे आजकल बड़ा नेता बनना चाहते हैं. हाईलाइट होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं और प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणियां कर रहे हैं जबकि प्रदेश की जनता नेताओं को छोटा और बड़ा करना अच्छी तरह से जानती है. शेखावत ने डोटासरा को सीएम गहलोत के कद का एहसास दिलाते हुए नेक सलाह देते दी. कहा-पहले भी सीएम अशोक गहलोत ने कई प्रदेश अध्यक्ष बनाए हैं. उन सभी पीसीसी चीफ का क्या हश्र हुआ है? ये डोटासरा को जान लेना चाहिए. एक बार उन्हें अपनी पंक्ति में पीछे खड़े हुए लोगों के बारे में भी देखना चाहिए, उसके बाद ही इस तरह की कोशिशें उन्हें करनी चाहिए.

'कांग्रेस ने पैसा फैंसी वर्क में खर्च किया': शेखावत ने जल जीवन मिशन को लेकर कांग्रेस की नीयत पर उंगली उठाई. कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल बजट में शहरी जल जीवन मिशन की घोषणा भी की है. जिसमें लाखों रुपए का बजट आवंटित किया है. कोटा जैसे शहर में इस तरह से नहीं होना चाहिए क्योंकि अमृत योजना के तहत प्राथमिकता से पीने के पानी का प्रबंध और सेनिटेशन के लिए भारत सरकार ने पहले से सहायता दी है. स्मार्ट सिटी मिशन में भी इन सारे विषयों पर प्रबंधन किया गया है. मुझे लगता है कि कोटा में फैंसी वर्क को प्राथमिकता देकर इस तरह के मूलभूत आवश्यकताओं को नहीं किया गया इसके कारण ही आमजन तक नल से जल नहीं पहुंचा है. राज्य सरकार को प्राथमिकता से इस पर कार्य करना चाहिए. यहां सामान्य आवश्यकता की पूर्ति होनी चाहिए.

Last Updated : Apr 29, 2022, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.