कोटा. शहर की आबादी वाले क्षेत्र में रविवार को दो मगरमच्छ दिखाई दिए. पूनम कॉलोनी स्थित एक खेत में बनी पानी की टंकी में दो मगरमच्छ आ पहुंचे. जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी. वन विभाग के लाडपुरा रेंज के रेंजर के निर्देश पर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रस्सी और डंडों के सहारे रेस्क्यू कर दोनों मगरमच्छों को पकड़ा.
वन विभाग की टीम की करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मगरमच्छों को पकड़ा गया. दोनों मगरमच्छों को मुकंदरा टाइगर रिजर्व के सावन भादो डैम में छोड़ा गया. दोनों मगरमच्छों की लंबाई करीब 3 से 4 फिट बताई जा रही है.
पढ़ें- पुलिस टीम पर हमला कर बदमाश को छुड़ा ले भागे ग्रामीण, 2 पुलिस कर्मी घायल
फिलहाल शहर में मगरमच्छ देखना कोई बड़ी बात नहीं है. पिछले महीनों में शहर के आबादी वाले क्षेत्रों में कई मगरमच्छ देखे गए हैं. वन विभाग ने कई मगरमच्छों को रेस्क्यू कर पकड़े हैं. जिन्हें पकड़कर जलाशयों में छोड़ा गया है. कोटा में मगरमच्छों के पकड़ने की ये कोई पहली घटना नहीं है.