ETV Bharat / city

विकास का 'प्रवेश द्वार' : कोटा में चंबल रिवर फ्रंट के द्वार के लिए अधिग्रहित 12 मकान ध्वस्त - Kota news

कोटा में चंबल पुलिया के नीचे से नयापुरा इलाके में UIT ने अधिग्रहित मकानों को ध्वस्त कर हटा दिया. यहां रिवर फ्रंट के लिए प्रवेश द्वार और पार्किंग स्थल प्रस्तावित हैं.

UIT,  acquired house,  Chambal River Front
कोटा मकान ध्वस्त
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 7:45 PM IST

कोटा. शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकास कार्य जारी हैं. रिवर फ्रंट के प्रवेश द्वार और पार्किंग के लिए यूआईटी ने अधिग्रहित किए 12 मकानों को जमींदोज कर दिया.

यहां बड़ा पार्क भी बनाया जाएगा. इसी को लेकर यूआईटी का अतिक्रमण निरोधक दस्ता शनिवार दोपहर मौके पर पहुंचा और मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की. यूआईटी के अमले ने करीब 3 घंटे में सभी मकानों को हटा दिया. कार्रवाई के बाद मलबा हटाने के लिए बड़ी तादाद में मशीनरी लगाई गई.

यूआईटी दस्ते ने हटाए मकान

कार्रवाई चंबल नदी की पुलिया के नीचे नदी से 300 मीटर तक की गई. यहां बने कई मकान 3-4 मंजिला थे जिनमें 100 से ज्यादा लोग रह रहे थे. हालांकि इन सभी लोगों को पहले ही शिफ्ट कर दिया गया था. संभावित विरोध के मद्देनजर कार्रवाई के दौरान पुलिस का जाप्ता भी मौजूद रहा.

पढ़ें- एम्स की फिजियोथेरेपी डॉक्टर ने की खुदकुशी, ड्यूटी के बाद घर लौटकर लगा ली फांसी

न्यास के दस्ते में तहसीलदार कैलाश मीणा, पुलिस निरीक्षक आशीष भार्गव, कानूनगो शिव प्रकाश टाटू, कपिल सोनी शैलेंद्र जायसवाल, रामधन मीणा व पटवारी हरीश प्रजापति मौजूद रहे.

UIT,  acquired house,  Chambal River Front
पुलिस जाप्ता रहा तैनात

पहले ही खाली करा लिए थे मकान

इन सभी 12 अधिग्रहित मकानों से लोगों को पुनर्वास कर शिफ्ट कर दिया गया था. साथ ही उनका सामान भी यहां से हटा दिया गया था. यूआईटी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने पहले ही इन लोगों को उचित मुआवजा देकर सहमति से हटा दिया था. जिसमें इनको भूखंड और मकान के साथ-साथ राशि भी दी गई है. यूआईटी ने करीब 4 महीने पहले भी इसी तरह से कार्रवाई करते हुए करीब 30 से ज्यादा मकान इसी इलाके में हटाए थे.

कोटा. शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकास कार्य जारी हैं. रिवर फ्रंट के प्रवेश द्वार और पार्किंग के लिए यूआईटी ने अधिग्रहित किए 12 मकानों को जमींदोज कर दिया.

यहां बड़ा पार्क भी बनाया जाएगा. इसी को लेकर यूआईटी का अतिक्रमण निरोधक दस्ता शनिवार दोपहर मौके पर पहुंचा और मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की. यूआईटी के अमले ने करीब 3 घंटे में सभी मकानों को हटा दिया. कार्रवाई के बाद मलबा हटाने के लिए बड़ी तादाद में मशीनरी लगाई गई.

यूआईटी दस्ते ने हटाए मकान

कार्रवाई चंबल नदी की पुलिया के नीचे नदी से 300 मीटर तक की गई. यहां बने कई मकान 3-4 मंजिला थे जिनमें 100 से ज्यादा लोग रह रहे थे. हालांकि इन सभी लोगों को पहले ही शिफ्ट कर दिया गया था. संभावित विरोध के मद्देनजर कार्रवाई के दौरान पुलिस का जाप्ता भी मौजूद रहा.

पढ़ें- एम्स की फिजियोथेरेपी डॉक्टर ने की खुदकुशी, ड्यूटी के बाद घर लौटकर लगा ली फांसी

न्यास के दस्ते में तहसीलदार कैलाश मीणा, पुलिस निरीक्षक आशीष भार्गव, कानूनगो शिव प्रकाश टाटू, कपिल सोनी शैलेंद्र जायसवाल, रामधन मीणा व पटवारी हरीश प्रजापति मौजूद रहे.

UIT,  acquired house,  Chambal River Front
पुलिस जाप्ता रहा तैनात

पहले ही खाली करा लिए थे मकान

इन सभी 12 अधिग्रहित मकानों से लोगों को पुनर्वास कर शिफ्ट कर दिया गया था. साथ ही उनका सामान भी यहां से हटा दिया गया था. यूआईटी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने पहले ही इन लोगों को उचित मुआवजा देकर सहमति से हटा दिया था. जिसमें इनको भूखंड और मकान के साथ-साथ राशि भी दी गई है. यूआईटी ने करीब 4 महीने पहले भी इसी तरह से कार्रवाई करते हुए करीब 30 से ज्यादा मकान इसी इलाके में हटाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.