कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप डकैती की साजिश रचने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चार फायरिंग आर्म्स भी बरामद किए हैं. आरोपी संजय नगर रेलवे लाइन के नजदीक झाड़ियों में बैठकर मल्टीमेटल के पास स्थित पेट्रोल पंप को लूटने की साजिश कर रहे थे.
सभी आरोपी शातिर बदमाश हैं, जिनके खिलाफ पहले से शहर के अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं के 21 मुकदमे दर्ज हैं. मामले की जानकारी देते हुए विज्ञान नगर थाना अधिकारी अमर सिंह राठौड़ ने बताया, गश्त के दौरान संजय नगर रेलवे लाइन की झाड़ियों के पास मल्टीमेटल स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश पांच लोग रच रहे थे. इनमें शोएब उर्फ हावड़ा, पृथ्वीराज उर्फ कांटिया, आवेश उर्फ मोटा, सलमान और मोहम्मद फैजान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह सभी आरोपी विज्ञान नगर थाना इलाके के ही निवासी हैं. इनके पास से दो देशी कट्टे, दो देसी पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, एक चाकू और बिना नंबर की एक बाइक मिली है.
यह भी पढ़ें: 27 हजार रुपए का इनामी बदमाश दीपक धनखड़ गिरफ्तार
मारपीट, चाकूबाजी और हत्या के प्रयास के कई मुकदमें
थानाधिकारी अमर सिंह राठौड़ ने बताया, टीम में सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह, एएसआई सतवीर सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल अखाराम, बजरंगलाल, विक्रम, राजकुमार, नरेंद्र, सुनील और प्रदीप शामिल रहे. आरोपी पहले से शातिर अपराधी हैं. इनके खिलाफ चाकूबाजी, हत्या के प्रयास और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं के मुकदमें पहले से दर्ज हैं. इनमें मोहम्मद फैजान और पृथ्वीराज उर्फ कांटिया के खिलाफ 6-6, शोएब के खिलाफ चार, आवेश उर्फ मोटा के खिलाफ तीन और सलमान के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज हैं.