कोटा. शहर के नयापुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप डकैती की साजिश रचते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह पांचों लोग चंबल नदी के नजदीक मुक्तिधाम हरिजन बस्ती के पीछे झाड़ियों में बैठे हुए थे. जहां पर कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप को लूटने की फिराक में थे. इनके पास से पुलिस को अवैध हथियार छूर्रा, लोहे का सरिया, लाठी, रस्सी, मिर्च पाउडर और दो बाइक भी मिली है, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया.
साथ ही जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वह पहले से ही शातिर प्रवृत्ति के बदमाश हैं. उनके खिलाफ पहले से 54 गंभीर प्रवृत्ति के मुकदमे पंजीबद्ध हैं, जो कि कोटा शहर और आसपास के जिलों में हुए अपराध के हैं. इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए नयापुरा थाना अधिकारी भवानी सिंह चौहान ने बताया, उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग नयापुरा मुक्तिधाम के नजदीक चंबल नदी के किनारे बैठे हुए हैं. सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो पांच आरोपी वहां पर मौजूद थे. जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया और जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया है कि वह कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप को लूटने की फिराक में थे.
यह भी पढ़ें: Big Action: अजमेर में ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए 2 दलाल गिरफ्तार
डकैती, चोरी, लूट और जानलेवा हमले के कई मुकदमें पहले से दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों में शहर के कोटडी निवासी दिनेश बागड़ी के खिलाफ 23 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से कई मामलों में उसे सजा भी हो चुकी है. कुछ न्यायालय में पेंडिंग है. बूंदी शहर के छत्रपुरा हाल छावनी पुलिया के नीचे रहने वाले कुंज बिहारी तेली के खिलाफ 8 मुकदमे हैं. इनमें से अधिकांश बूंदी के हैं. इसी तरह से बूंदी जिले के लाखेरी इलाके के लंबान निवासी और हाल कोटडी गोरधनपुरा में रहने वाले उमेश उर्फ बकरी के खिलाफ सात मुकदमें कोटा शहर के अलग-अलग थानों में पंजीबद्ध हैं.
यह भी पढ़ें: जालोर: जमीन विवाद के चलते हत्या में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार
श्रीनाथपुरम में रहने वाले करण सिंह राजपूत के खिलाफ भी सात मुकदमे हैं. मूलतः बारां के अंता और हाल कोटड़ी गोरधनपुरा निवासी रमेश सुमन के खिलाफ भी दो मुकदमें दर्ज हैं. इन मामलों में डकैती, ऑर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला, चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध हथियार, एनडीपीएस एक्ट, लूट की फिराक, जुआ सट्टा और एक्साइज एक्ट के मुकदमे हैं.