ETV Bharat / city

एयरपोर्ट परिसर की हवाई पट्टी के नजदीक उगी घास में लगी भीषण आग, ढाई घंटे में पाया काबू - Airport Complex in Kota

एयरपोर्ट पर सोमवार देर रात अचानक आग लगने की घटना सामने आई है. यह आग कोटा एयरपोर्ट परिसर में घास में लगी थी, जो देखते ही देखते विकराल रूप लेने लगी. आग इतनी भयंकर हो गई थी कि कई किलोमीटर दूर से ही देखी जा सकती थी.

कोटा न्यूज  कोटा एयरपोर्ट  एयरपोर्ट परिसर में लगी आग  हवाई पट्टी के नजदीक उगी घास  Airport fire  Kota Airport  Kota News  Airport Complex Kota  Airport Complex in Kota  Fierce fire in grass growing
ढाई घंटे में पाया काबू
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 5:49 AM IST

कोटा. शहर के बीचो-बीच स्थित एयरपोर्ट पर सोमवार देर रात अचानक आग लग गई. यह आग एयरपोर्ट परिसर में उगी हुई घास में लगी थी, जो देखते ही देखते विकराल रूप लेने लगी. आग इतनी भयंकर हो गई थी कि कई किलोमीटर दूर से ही देखी जा सकती थी, जो काफी ऊंची उठ रही थी. तीन दमकल की गाड़ियां करीब ढाई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, आग किन कारणों से लगी यह सामने नहीं आ पाया है. आग किसी व्यक्ति ने आग लगाई है या स्पार्किंग या अन्य घटना के चलते की आगजनी हुई है.

दमकल ने ढाई घंटे में पाया काबू

नगर निगम में सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया, सोमवार देर रात अचानक एयरपोर्ट परिसर में उगी हुई झाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली, जिस की लपटें दूर से देखी जा सकती थी. यह आग परिसर में करीब 500 मीटर लंबाई तक फैल गई थी, जो दूर से ही देखी जा सकती थी. यह आग ज्यादा से ज्यादा फैलती जा रही थी, क्योंकि परिसर में हुई हुई घास पूरी तरह से सूख गई थी और उन्होंने झाड़ियों का रूप ले लिया था. आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थी.

यह भी पढ़ें: झालावाड़: मनोहरथाना में 3 मकानों में लगी भीषण आग, तीन लोग झुलसे

आग की प्रथम सूचना पर नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग ने सबसे पहले एक दमकल को रात 11:30 बजे एयरपोर्ट पर सब्जी मंडी ऑफिस से भेजा. उसके बाद आग लगातार बढ़ रही थी, ऐसे में नगर निगम की दो और दमकल पहुंची, जिनमें एक श्रीनाथपुरम फायर स्टेशन और नागरिक सुरक्षा की दमकल शामिल थी. करीब ढाई घंटे की मेहनत के बाद इस आग पर काबू पाया गया है. काफी हिस्से में उगी हुई यह सुखी और बड़ी घास के चलते आज तेजी से बढ़ रही थी और उस पर काबू पाने में समस्या आ रही थी.

यह भी पढ़ें: जयपुर: होली की रात बदमाशों ने घर के बाहर से पेट्रोल छिड़ककर मकान में लगाई आग

5 से 7 फीट ऊंची हो जाती है घास, पहले भी कई घटनाएं हुई

एयरपोर्ट परिसर पर आग लगने की लगातार सूचनाएं आती है. यह आग अधिकांश समय परिसर में हवाई पट्टी के नजदीक उगी हुई घास पर ही लगती है. क्योंकि यहां पर बारिश के सीजन के बाद ऊंची-ऊंची घास आती है. यह करीब 5 से 7 फीट की ऊंचाई की होती है. सूखने के बाद इस आग में एक चिंगारी ही काफी होती है, जो कि पूरे परिसर में उगी हुई घास को सुलगा देती है.

कोटा. शहर के बीचो-बीच स्थित एयरपोर्ट पर सोमवार देर रात अचानक आग लग गई. यह आग एयरपोर्ट परिसर में उगी हुई घास में लगी थी, जो देखते ही देखते विकराल रूप लेने लगी. आग इतनी भयंकर हो गई थी कि कई किलोमीटर दूर से ही देखी जा सकती थी, जो काफी ऊंची उठ रही थी. तीन दमकल की गाड़ियां करीब ढाई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, आग किन कारणों से लगी यह सामने नहीं आ पाया है. आग किसी व्यक्ति ने आग लगाई है या स्पार्किंग या अन्य घटना के चलते की आगजनी हुई है.

दमकल ने ढाई घंटे में पाया काबू

नगर निगम में सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया, सोमवार देर रात अचानक एयरपोर्ट परिसर में उगी हुई झाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली, जिस की लपटें दूर से देखी जा सकती थी. यह आग परिसर में करीब 500 मीटर लंबाई तक फैल गई थी, जो दूर से ही देखी जा सकती थी. यह आग ज्यादा से ज्यादा फैलती जा रही थी, क्योंकि परिसर में हुई हुई घास पूरी तरह से सूख गई थी और उन्होंने झाड़ियों का रूप ले लिया था. आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थी.

यह भी पढ़ें: झालावाड़: मनोहरथाना में 3 मकानों में लगी भीषण आग, तीन लोग झुलसे

आग की प्रथम सूचना पर नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग ने सबसे पहले एक दमकल को रात 11:30 बजे एयरपोर्ट पर सब्जी मंडी ऑफिस से भेजा. उसके बाद आग लगातार बढ़ रही थी, ऐसे में नगर निगम की दो और दमकल पहुंची, जिनमें एक श्रीनाथपुरम फायर स्टेशन और नागरिक सुरक्षा की दमकल शामिल थी. करीब ढाई घंटे की मेहनत के बाद इस आग पर काबू पाया गया है. काफी हिस्से में उगी हुई यह सुखी और बड़ी घास के चलते आज तेजी से बढ़ रही थी और उस पर काबू पाने में समस्या आ रही थी.

यह भी पढ़ें: जयपुर: होली की रात बदमाशों ने घर के बाहर से पेट्रोल छिड़ककर मकान में लगाई आग

5 से 7 फीट ऊंची हो जाती है घास, पहले भी कई घटनाएं हुई

एयरपोर्ट परिसर पर आग लगने की लगातार सूचनाएं आती है. यह आग अधिकांश समय परिसर में हवाई पट्टी के नजदीक उगी हुई घास पर ही लगती है. क्योंकि यहां पर बारिश के सीजन के बाद ऊंची-ऊंची घास आती है. यह करीब 5 से 7 फीट की ऊंचाई की होती है. सूखने के बाद इस आग में एक चिंगारी ही काफी होती है, जो कि पूरे परिसर में उगी हुई घास को सुलगा देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.