ETV Bharat / city

Father and Son drown in Ahu River: नदी में मछली पकड़ने गए पिता-पुत्र की पानी में डूबने से मौत - Father and Son drown in River at Kota

सुकेत थाना इलाके में कोटा स्टोन फैक्ट्री पर काम करने वाले जीवन अपने बेटे के साथ आहू नदी पर मछली पकड़ने (Father and Son drown in River at Kota) गए थे. इस दौरान दोनों लोगों की पानी में फिसलकर डूबने से मौत हो गई.

father and son Dies After Sinking In River
नदी में मछली पकड़ने गए पिता-पुत्र की पानी में डूबने से मौत
author img

By

Published : May 29, 2022, 10:56 AM IST

Updated : May 29, 2022, 11:15 AM IST

कोटा. जिले के रामगंजमंडी इलाके में शनिवार को पिता और पुत्र आहू नदी पर मछली पकड़ने के लिए गए थे. इस बीच दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद दोनों के शवों को पानी से (Father and Son drown in River at Kota) बाहर निकालकर मामले की सूचना परिजनों को दी गई.

सुकेत थाने के एसएचओ विष्णु सिंह ने बताया कि जीवन (40) , सुकेत की कोटा स्टोन फैक्ट्री में काम करते थे. शनिवार शाम करीब 6:00 बजे के आसपास वह अपने 16 वर्षीय बेटे अरुण को लेकर आहू नदी पर मछली पकड़ने के लिए गए थे. उन्होंने करीब 7:30 बजे के आसपास अपने परिजनों से फोन पर संपर्क भी किया था. दोनों लोग रात 12:00 बजे तक घर नहीं पहुंचे. जिसके बाद इस बात की जानकारी उनकी पत्नी ने थाने में दी. वहीं पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए जीवन और अरुण की तलाश शुरू की.

पढ़ें. दोस्तों के साथ तैरने का अभ्यास कर रहे 5 वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत, अलवर के रामगढ़ में बंद पड़ी खान में हादसा

एसएचओ विष्णु सिंह का कहना है कि, उन्होंने रात में आहू नदी में पड़ताल शुरू कर दी थी. नदी के नजदीक में पुलिस को उनकी साइकिल खड़ी मिली. साइकिल से करीब 500 मीटर आगे जीवन और उसके बेटे की चप्पल, बैग और मछली पकड़ने का कांटा मिला. जिसके बाद पुलिस ने नदी में तलाश शुरू की. तलाश के दौरान पुलिस को जीवन का शव नदी में (Father and Son drown in Ahu River) मिला लेकिन अरुण का कोई अता पता नही था. ऐसे में पुलिस ने काफी मशक्कत की जिसके बाद रविवार सुबह अरुण का शव भी बरामद कर लिया गया. सिंह ने बताया कि जिस जगह जीवन का शव मिला था, उधर काफी फिसलन थी. ऐसे में संभवतः इनमें से एक व्यक्ति नदी में फिसल कर गिर गया होगा, जिसे बचाने के चक्कर में दूसरा भी नदी में डूब गया. सुकेत एसएचओ विष्णु सिंह ने यह भी बताया कि जीवन को तैरना नहीं आता था, लेकिन उसका 16 वर्षीय बच्चा अरुण तैरना जानता था.

कोटा. जिले के रामगंजमंडी इलाके में शनिवार को पिता और पुत्र आहू नदी पर मछली पकड़ने के लिए गए थे. इस बीच दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद दोनों के शवों को पानी से (Father and Son drown in River at Kota) बाहर निकालकर मामले की सूचना परिजनों को दी गई.

सुकेत थाने के एसएचओ विष्णु सिंह ने बताया कि जीवन (40) , सुकेत की कोटा स्टोन फैक्ट्री में काम करते थे. शनिवार शाम करीब 6:00 बजे के आसपास वह अपने 16 वर्षीय बेटे अरुण को लेकर आहू नदी पर मछली पकड़ने के लिए गए थे. उन्होंने करीब 7:30 बजे के आसपास अपने परिजनों से फोन पर संपर्क भी किया था. दोनों लोग रात 12:00 बजे तक घर नहीं पहुंचे. जिसके बाद इस बात की जानकारी उनकी पत्नी ने थाने में दी. वहीं पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए जीवन और अरुण की तलाश शुरू की.

पढ़ें. दोस्तों के साथ तैरने का अभ्यास कर रहे 5 वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत, अलवर के रामगढ़ में बंद पड़ी खान में हादसा

एसएचओ विष्णु सिंह का कहना है कि, उन्होंने रात में आहू नदी में पड़ताल शुरू कर दी थी. नदी के नजदीक में पुलिस को उनकी साइकिल खड़ी मिली. साइकिल से करीब 500 मीटर आगे जीवन और उसके बेटे की चप्पल, बैग और मछली पकड़ने का कांटा मिला. जिसके बाद पुलिस ने नदी में तलाश शुरू की. तलाश के दौरान पुलिस को जीवन का शव नदी में (Father and Son drown in Ahu River) मिला लेकिन अरुण का कोई अता पता नही था. ऐसे में पुलिस ने काफी मशक्कत की जिसके बाद रविवार सुबह अरुण का शव भी बरामद कर लिया गया. सिंह ने बताया कि जिस जगह जीवन का शव मिला था, उधर काफी फिसलन थी. ऐसे में संभवतः इनमें से एक व्यक्ति नदी में फिसल कर गिर गया होगा, जिसे बचाने के चक्कर में दूसरा भी नदी में डूब गया. सुकेत एसएचओ विष्णु सिंह ने यह भी बताया कि जीवन को तैरना नहीं आता था, लेकिन उसका 16 वर्षीय बच्चा अरुण तैरना जानता था.

Last Updated : May 29, 2022, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.