ETV Bharat / city

कोटाः ग्रामीणों ने सरकार से आर्थिक मदद के लिए सौंपा ज्ञापन...गैस की आग से झुलस गया था पूरा परिवार - सरकार से आर्थिक मदद

कोटा के रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के खैराबाद ग्राम पंचायत में 3 सितम्बर को एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे. ग्रामीणों ने सरकार से घायल परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग कर ज्ञापन सौंपा.

कोटा न्यूज, kota news
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 9:16 PM IST

रामगजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में खैराबाद ग्राम पंचायत में 3 सितम्बर को एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर से आग लग गई थी, आग से आधा दर्जन से अधिक लोग झुलसने से घायल हो गए थे. इसी मामले को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए बताया कि घायल परिवार कोटा अस्पताल में भर्ती है. लेकिन, घटना के बाद आज तक एजेंसी के मालिक द्वारा अभी तक घायलों का इलाज तो दूर उनकी सुध भी नहीं ली गई है. ग्रामीणों ने घायलों के लिये सरकार से मुआवजे की मांग भी की है.

सरकारी मदद के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि खैराबाद निवासी घायल शाकिर 3 सितम्बर को घर पर गैस सिलेंडर लाया था और जब गैस सिलेंडर को गैस चूल्हे से लगाया और गैस चालू किया तो चालू नहीं हुआ, तभी गैस एजेंसी पर काम करने वाले बंटी ने देखा और कहा कि एयर आ रही होगी जैसे ही एयर निकाल गैस को चालू किया तो गैस के साथ ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली और घर पर सभी परिवार के सदस्य आग में झुलस गए.

पढ़ें- मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: भीलवाड़ा के लोगों ने जानिए क्या कहा

घटना में तीन बच्चे, एक महिला और तीन पुरुष घायल हो गए थे. जिसमें अल्लानुर पिता मंदक खां उम्र 60, शकीना पति अल्लानुर उम्र 45, शाकिर पिता अल्लानूर उम्र 25, महरान पिता अहमद रजाक उम्र 28, जेक पिता मेहरान उम्र 8 वर्ष, फरान पिता मेहरान उम्र 10 वर्ष, अलवीरा पिता शाकिर उम्र 4 साल, बंटी गुर्जर पिता दुर्गालाल उम्र 30 को निजी वाहनों की मदद से रामगंजमंडी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर सभी को झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया.

पढ़ें- मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: जानिए अजमेर से महिलाओं की प्रतिक्रिया

ज्ञापन देने वालों में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सलीम काका, सरपंच प्रतिनिधि हेमेंद्र, अनवर, जेके मीणा, शाहिद मेव, हकीम मेव, जसवंत मीणा, शंभूलाल, तुलसीराम राठौड़, और कई ग्रामवासी मौजूद थे. सभी ने मिलकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की सरकार से मांग की.

रामगजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में खैराबाद ग्राम पंचायत में 3 सितम्बर को एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर से आग लग गई थी, आग से आधा दर्जन से अधिक लोग झुलसने से घायल हो गए थे. इसी मामले को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए बताया कि घायल परिवार कोटा अस्पताल में भर्ती है. लेकिन, घटना के बाद आज तक एजेंसी के मालिक द्वारा अभी तक घायलों का इलाज तो दूर उनकी सुध भी नहीं ली गई है. ग्रामीणों ने घायलों के लिये सरकार से मुआवजे की मांग भी की है.

सरकारी मदद के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि खैराबाद निवासी घायल शाकिर 3 सितम्बर को घर पर गैस सिलेंडर लाया था और जब गैस सिलेंडर को गैस चूल्हे से लगाया और गैस चालू किया तो चालू नहीं हुआ, तभी गैस एजेंसी पर काम करने वाले बंटी ने देखा और कहा कि एयर आ रही होगी जैसे ही एयर निकाल गैस को चालू किया तो गैस के साथ ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली और घर पर सभी परिवार के सदस्य आग में झुलस गए.

पढ़ें- मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: भीलवाड़ा के लोगों ने जानिए क्या कहा

घटना में तीन बच्चे, एक महिला और तीन पुरुष घायल हो गए थे. जिसमें अल्लानुर पिता मंदक खां उम्र 60, शकीना पति अल्लानुर उम्र 45, शाकिर पिता अल्लानूर उम्र 25, महरान पिता अहमद रजाक उम्र 28, जेक पिता मेहरान उम्र 8 वर्ष, फरान पिता मेहरान उम्र 10 वर्ष, अलवीरा पिता शाकिर उम्र 4 साल, बंटी गुर्जर पिता दुर्गालाल उम्र 30 को निजी वाहनों की मदद से रामगंजमंडी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर सभी को झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया.

पढ़ें- मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: जानिए अजमेर से महिलाओं की प्रतिक्रिया

ज्ञापन देने वालों में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सलीम काका, सरपंच प्रतिनिधि हेमेंद्र, अनवर, जेके मीणा, शाहिद मेव, हकीम मेव, जसवंत मीणा, शंभूलाल, तुलसीराम राठौड़, और कई ग्रामवासी मौजूद थे. सभी ने मिलकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की सरकार से मांग की.

Intro:रामगजमंडी कोटा,
रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में खैराबाद ग्राम पंचायत स्तिथ 3 सितम्बर को एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग से आधा दर्जन से अधिक लोग झुलसने से हुए घायल हुए थे। ग्रामीणों ने सरकार से ज्ञायल परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग कर ज्ञापन सौंपा।Body:रामगजमंडी कोटा,
रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में खैराबाद ग्राम पंचायत स्तिथ 3 सितम्बर को एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग
आग से आधा दर्जन से अधिक लोग झुलसने से हुए घायल हुए थे।वही शुक्रवार को ग्रामीणों ने एस डी एम को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए बताया कि घायल के परिवार सहित सभी कोटा अस्पताल में भर्ती है लेकिन घटना के बाद आज तक इंडियन गेस एजेंसी मालिक द्वारा अभी तक घायलो का इलाज तो बहुत दूर लेकिन कोई भी अधिकारी ने अभी तक सुध नही ली है। वही ग्रामीणों ने घायलों के लिये सरकार से मुवावजे की मांग भी की है । आपको बता दे कि ।खैराबाद निवासी घायल शाकिर 3 सितम्बर को घर पर इंडियन गेस सिलेंडर लाया था और जब गेस सिलेंडर को गेस चूल्हे से लगाया और गेस चालू किया तो चालू नही हुआ ।तभी गेस एजेंसी पर काम करने वाले बंटी ने देखा ओर कहा कि एयर आ रही होगी जैसे ही एयर निकाल गेस को चालू किया तो गेस के साथ ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली और घर पर सभी परिवार के सदस्य आग से झुलस गए थे। घर मे हुई घटना हादसे में तीन बच्चे,एक महिला व तीन पुरुष झुलसे जिसमे अल्लानुर पिता मंदक खां उम्र 60, शकीना पति अल्लानुर उम्र 45 ,शाकिर पिता अल्लानूर उम्र 25, महरान पिता अहमद रजाक उम्र 28, व जेक पिता मेहरान उम्र 8 वर्ष, फरान पिता मेहरान उम्र 10 वर्ष, अलवीरा पिता शाकिर उम्र 4 साल , व बंटी गुर्जर पिता दुर्गालाल उम्र 30 को निजी वाहनों की मदद से रामगंजमंडी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर सभी को झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया।वही से सभी घायलों को जिला अस्पताल कोटा रेफर कर दिया गया जो अभी भी अपना इलाज जिला अस्पताल करवा रहे है ।ज्ञापन देने वालों में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सलीम काका सरपंच प्रतिनिधि हेमेंद्र, अनवर चाचा, जेके मीणा, शाहिद मेव, हकीम मेव, जसवंत मीणा,कटा कालू गुप्ता,पवन गुर्जर, चेतन गुर्जर, ओम गुर्जर, मनोज मीणा, दीपक मीणा, दुर्गा गुर्जर, राकेश गुर्जर, धर्मेंद्र मीणा, गौरव गुप्ता, जयप्रकाश, कल्लू मेव, शंभूलाल, तुलसीराम राठौड़,वही कई ग्रामवासी प्रबुद्ध गण साथी मौजूद थे वह सभी ने मिलकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की सरकार से मांग कीConclusion:रामगजमंडी कोटा,
रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में खैराबाद ग्राम पंचायत स्तिथ 3 सितम्बर को एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग से आधा दर्जन से अधिक लोग झुलसने से हुए घायल हुए थे। ग्रामीणों ने गेस एजेंसी मालिक पर घायलो को सहायता नही देने का लगाया आरोप। सरकार से की आर्थिक सहायता की मांग।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.